10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की डिक्की तोड़ तीन लाख रुपये लूट में चार लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह का खुलासा

नवादा कार्यालय. बैंक के पास रेकी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. मौके से पुलिस ने लूटी गयी राशि सहित चार अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लुटेरे ओडिशा राज्य के विभिन्न जिलों के बताया जाते हैं, जो गया जिले के फतेहपुर में रहकर आसपास के इलाकों में घूम-घूम कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता में बताया कि 17 अक्तूबर 2024 को परानाडाबर थाने में बैंक से राशि निकालकर लौटने के क्रम में एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की तोड़ कर करीब तीन लाख रुपये की लूट की एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पुलिस मामले को चुनौतीपूर्ण मानते हुए एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर जांच शुरू की थी. थाना क्षेत्र के मुरली बाजार स्थित लूटकांड स्थल से लेकर बैंक तक के विभिन्न सीसीटीवी के फुटेज तथा अन्य तकनीकी जांच की मदद से गया जिले के फतेहपुर से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस की पूछताछ में लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. लुटेरों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब तीन लाख 85 हजार रुपये सहित लूट में उपयोग की गयी बाइक को भी जब्त कर लिया है. ओडिशा के रहनेवाले सभी लुटेरे एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार लुटेरों की पहचान ओडिशा राज्य जाजपुर जिले के कोराई थाना क्षेत्र के पूर्वी गोट गांव निवासी कबाड़ी महेश के बेटे कबाड़ी चिरंजीव, जाजपुर थाना क्षेत्र विजय दास के बेटे अजय दास, गनजाम जिले के सोराडा थाना क्षेत्र के टी. लक्ष्मण दास के बेटे टी मोरकंडा दास तथा पचाने चौक स्थित इशू दास के बेटे शंकर राव के रूप में हुई है. सभी को प्राथमिकी तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. क्या है मामला बता दें कि पराना डाबर थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार प्रसाद बीते 17 अक्तूबर को गया जिले के फतेहपुर स्टेट बैंक की शाखा से करीब तीन लाख रुपये की निकासी कर बाइक से घर लौटने के क्रम में थाना क्षेत्र के मुरली बाजार स्थित बाइक खड़ी कर कुछ सामान खरीदने गये थे. इसी बीच बैंक से ही पीछा कर रहे तीन बाइक सवार अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ करीब तीन लाख रुपये उड़ाय लिये थे. पूरा मामला आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का उद्भेदन कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें