रुपये की छिनतई करने वाले अंतरजिला गिरोह के चार गिरफ्तार
दो माह में आठ घटनाओं को दिया अंजाम, हिसुआ में हुई लूट की घटना में थे शामिल
नवादा कार्यालय.
राज्य की विभिन्न जिले में घूम घूम कर झांसे में लेकर रुपये ठगी तथा उसमें सफल नहीं होने पर हथियार का भय दिखाकर लूट पाट करनेवाले एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है. कांड में संलिप्त चार शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी तलाशी के दौरान दो कट्टा, तीन कारतूस व रुपये की आकर की एक गड्डी बरामद हुई है. एसपी अंबरीश राहुल ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बैंक शाखाओं में भोले भाले लोगों को मदद के नाम पर झांसा देकर रुपया ऐठने काम किया जाता था. झांसे में सफल नहीं होने पर सुनसान इलाके में हथियार का भय दिखा कर रुपये लूट पाट करते थे. गिरफ्तार अपराधी पूछताछ में स्वीकार किये हैं कि पिछले दो माह में मुजफ्फरपुर, मानसी व बेगूसराय में करीब आठ घटनाओं को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया बीते 11 जून को हिसुआ टीएस कॉलेज के पास एक महिला से 28 हजार रुपये लूटने की घटना को अजांम दिया. घटना की जानकारी के बात पुलिस वारदात देने वाले गिरोह को पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इस अपराधी गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न तकनीकी की मदद से मंगलवार को हिसुआ राजगीर रोड से एक बैगन आर कार पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति को रोका, जिनकी तलाशी में दो कट्टा व तीन कारतूस बरामद हुए है. पूछताछ में हिसुआ में महिला से लूट मामले में अपनी संलिप्त स्वीकार भी की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के तितरा आलंद गांव निवासी बद्री राम के बेटे मुकेश कुमार. समस्तीपुर जिले के मोहंदीनगर थाना क्षेत्र नारायणपुर निवासी रामचंद्र पासवान के बेटे राजाराम पासवान. बेगूसराय जिले के बछबारा थाना क्षेत्र रानी गांव निवासी विंदेश्वर पासवान के बेटे दीपक कुमार पासवान व गोदना गांव निवासी राज किशोर मिश्रा के बेटे पवन कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों पर मुजफ्फरपुर नगर थाने में भी दो मामले दर्ज है. इन्होंने पुलिस की समक्ष कबूल किया है कि पिछले दो माह में विभिन्न जिले में करीब आठ घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न जिले से इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. गौरतलब है कि कटिहार, मुजफ्फपुर व बेगूसराय जिले के संगठित गिरोह द्वारा नवादा जिले के विभिन्न इलाके में छिनतई, लूट व धोखे में रुपये ऐठने जैसी वारदात देकर ठिकाने बदल लेता है. इस तरह संगठित गिरोह द्वारा सूबे की विभिन्न जिले में भोले भाले लोगो को निशाना बनाता है. इस तरह अपराधियों पर पुलिस को पैनी नजर है. आमजनों को भी ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों को देखते ही पुलिस को सूचना देने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है