सरकार भगाओ-बिहार बचाओ को लेकर वामपंथी दलों ने किया प्रदर्शन

12 सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया

By PANCHDEV KUMAR | March 20, 2025 10:36 PM

नवादा कार्यालय. सीपीआइ व सीपीआइ एम की बिहार इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सरकार भगाओ-बिहार बचाओ को लेकर प्रदर्शन किया गया. नगर थाना के पास कार्यक्रम स्थल पर एकजुट होकर विशाल प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी भगत सिंह चौक पर पहुंचकर एक जनसभा में तब्दील हो गये. सीपीआइ एम के जिला सचिव डॉ नरेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुए प्रदर्शन में मंच का संचालन सीपीआइ के जिला सचिव सह हिसुआ कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जयनंदन सिंह ने किया. 12 सूत्री प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिला सचिव ने करते हुए जनसभा में कहा कि अभी केंद्र व राज्य में डबल इंजन एनडीए के साथ नीतीश जी सरकार में हैं. डबल इंजन सरकार कॉर्पोरेट व पूंजीवादी नीतियों के कारण गरीब तो गरीब और अमीर तो अमीर होते जा रहे हैं. सीपीआइ के जिला सचिव प्रो जयनंदन सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीति सरकार संवैधानिक अधिकारों को कुचल रही है. आमसभा को डॉ उमेश प्रसाद, अर्जुन सिंह, रामजतन सिंह, अखिलेश सिंह, ललन सिंह, पारस सिंह, मुकलेश प्रसाद, गौरीशंकर पासवान आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version