छह जून तक इंटर कंपार्टमेंटल की स्कूटनी के लिए करें आवेदन

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा-2024 के परिक्षाफल से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्कूटी के लिए कर सकते हैं आवेदन

By Prabhat Khabar Print | May 31, 2024 4:50 PM

नवादा कार्यालय.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा-2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का रिजल्ट 29 मई को जारी कर दिया गया है. यदि कोई परीक्षार्थी अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट हैं, तो वह दो जून से छह जून तक किसी एक विषय अथवा सभी विषयों में स्कूटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति विषय की दर से 120 रुपये शुल्क जमा करना होगा. असंतुष्ट विद्यार्थी htts://intermediate.bsebscrutiny.com अथवा htts://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस प्रकार करें आवेदन:

उत्तरपुस्तिका की स्कूटी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समिति की वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी अपना रोल कोड, रोल नंबर व जन्मतिथि अंकित करते हुए अपना पासवर्ड क्रिएट कर रजिस्टर्ड करेंगे. इस पासवर्ड को विद्यार्थी भविष्य में अपने उपयोग के लिए सुरक्षित रखेंगे. इसके बाद विद्यार्थी रोल कोड, रोल नंबर व पासवर्ड का प्रयोग करते हुए लौगिन करेंगे. तब अप्लीकेशन फॉर्म प्रदर्शित होगा. इसमें विद्यार्थी का सभी विवरणीय विषय सहित उपलब्ध रहेगी. जिस विषय में विद्यार्थी को उत्तरपुस्तिका की स्कूटी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है. वह उस विषय के सामने अंकित बॉक्स में टीक करेंगे. इसके बाद शुल्क के लिए पेज उपलब्ध के पे बटन को क्लिक करेंगे. निर्धारित स्कूटी शुल्क के भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा. विद्यार्थी ऑनलाइन भुगतान के पश्चात 24 घंटे के अंदर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है कि नहीं, इसकी जांच स्वयं कर लेंगे. क्योंकि, समिति के खाते में जमा नहीं होने की स्थिति में आवेदन अपूर्ण मानते हुए अस्वीकार कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version