24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी अभिनव धीमान ने संभाला कार्यभार

पुराने एसपी अंबरीश राहुल को शहर के होटल में दी गयी विदाई

नवादा कार्यालय. नये एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस कार्यालय पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार लेने के पहले प्रोटोकॉल की तहत नवादा परिसदन व समाहरणालय स्थित परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एसपी अभिनव धीमान में पदभार के बाद जिले में सभी पुलिस उपाधीक्षक से जिले की भौगोलिक व अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली. इसमें सदर एसडीपीओ-1 अनोज कुमार, रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, हिसुआ एसडीपीओ सुनील कुमार, साइबर डीएसपी व यातायात डीएसपी सहित सर्किल पुलिस निरीक्षक पंकज झा समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. पूर्व एसपी अंबरीश राहुल की विदाई शहर के एक बड़े होटल में दी गयी. विदाई समारोह में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा भी शामिल हुए. इनके आलावा जिले में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक सहित विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे. निर्वतमान एसपी अंबरीश राहुल की पदस्थापना एसपी औरंगाबाद जिले में किया गया है. पिछले 21 महीने का कार्यकाल में चर्चा की केंद्र रहा है. लोकसभा चुनाव में एक ही दिन चुनाव आयोग की आदेश पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व तत्कालीन एसपी अंबरीश राहुल का तबादला कर दिया गया था. इन दोनो अधिकारी को पूरे चुनाव अवधि तक दूर रखा गया था. चुनाव के लिए जिले के डीएम प्रशांत कुमार एसएच व एसपी कार्तिकेय शर्मा को भेजा गया था. जिन्होंने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराया था. लेकिन अपने प्रभाव तथा अन्य क्षमता से आचार संहिता समाप्त होते ही पुनः इसी जिले में डीएम व एसपी को पदस्थापना कर दी गयी थी. नये एसपी के लिए आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना चुनौती होगा. लोगों कोे उम्मीद है कि नये एसपी अपराध व आपराधिक घनाओं पर लगाम लगायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें