राष्ट्रीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल में नवादा की बेटी आरती ने किया कमाल
राष्ट्रीय सीनियर महिला रग्बी फुटबॉल में उपविजेता बना बिहार
नवादा सदर.
महाराष्ट्र के पुणे में तीन से चार जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर महिला रग्बी प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया. इस बिहार की टीम में नवादा की बेटी आरती कुमारी शामिल थीं. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत बिहार की टीम ने फाइनल तक का रास्ता सफर किया. बिहार की टीम ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को सात के मुकाबले 44 अंकों से पराजित किया. वहीं, सेमीफाइनल में बिहार में पश्चिम बंगाल को पांच के मुकाबले 12 अंकों से पराजित किया और फाइनल में अपना जगह बनाया. फाइनल मुकाबले में उड़िशा से हार कर बिहार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उपविजेता बना.आरती कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और इस प्रतियोगिता में भी अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को फाइनल तक पहुंचा कर बिहार को पदक दिलवाया है. बता दे कि आरती का चयन इसी खेल से सब इंस्पेक्टर पद पर हो चुका है जो कि नवादा जिले के खिलाड़ियों एवं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. आगे आने वाले समय में नवादा जिले के कई और भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और खेल के साथ-साथ अपना कैरियर को भी संवारेंगे. जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नवादा वापस लौटने पर उन्हें जोरदार तरीके से स्वागत व सम्मान किया जायेगा. उनके इस जीत पर बिहार के खेल महानिदेशक रविंद्रन संकरण, राज्य महासचिव पंकज कुमार ज्योति, अध्यक्ष संजय मयूख आदि ने बधाई दी. जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष जैकी हैदर, कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, अलखदेव प्रसाद यादव, रामविलास प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, चंदन कुमार, जूही पांडे, सुनील कुमार, कीर्ति रंजन, रोहित कुमार, पवन कुमार, काजल कुमारी, रितु कुमारी, रानी कुमारी आदि सीनियर खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है