नाबालिग की हत्या में फरार आरोपित गिरफ्तार
नवादा न्यूज : मोबाइल पर गेम खेलने व आपसी रंजिश को लेकर हुई थी मारपीट
नवादा न्यूज : मोबाइल पर गेम खेलने व आपसी रंजिश को लेकर हुई थी मारपीट
नवादा कार्यालय.
बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की मामूली विवाद में पीट-पीट कर की गयी हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज निवासी अनवर उर्फ अन्नु मिस्त्री के बेटे मो वाहिद अंसारी उर्फ छोटू के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आपसी रंजिश व मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर एक-दूसरे से विवाद होने की बात बतायी है. शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में सदर एएसपी अनोज कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते10 सितंबर 24 को करीब छह बजे शाम को बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर कमालपुर स्थित मुहल्ले में मामूली विवाद में दो दोस्तों ने आपस में झगड़ा किया था. एक-दूसरे के बीच मारपीट के दौरान बगल में बैठे एक वृद्ध विकलांग व्यक्ति से लोहे की वैशाखी छीन सामने खड़े नाबालिग युवक पर हमला कर दिया था. इससे 15 वर्षीय नाबालिग के सिर पर जबरदस्त चोट लगने से उसकी मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी. एएसपी ने बताता कि मौत की खबर के बाद बुंदेलखंड थानाध्यक्ष सहित एएसपी सदर खुद अस्पताल पहुंचे थे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. उसी रात घटनास्थल का मुआयना कर मृतक इसफाक के पिता मो इरशाद आलम के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी थी.
अनुसंधान में घटना के तीसरे दिन आरोपित युवक की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपित ने अपने बयान में हत्या की बात कबूली भी है. बुंदेलखंड थाना कांड संख्या 57/24 हत्या के मामले में आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.बताते चलें कि इन दिनों छोटे-छोटे मामले में कम उम्र के बच्चे बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. क्रम उम्र के बच्चों को भी कानून की पाठ पढ़ाने की जरूरत है. छोटे-छोटे तथा मामूली विवाद में बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. मामला भले ही छोटा हो, बच्चे आपस में बड़ी घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. इसीलिए, कानून तथा उससे लाभ हानि की जानकारी अवश्य कम उम्र के बच्चों को मिलनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है