रजौली़ थाना क्षेत्र के अनुमंडलीय अस्पताल के समीप से गुजरने वाली गली में जीविका की दो महीला सीएम दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जा रही थीं. इसी क्रम में एक व्यक्ति जीविका महीला सीएम के शरीर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद हमलावर भाग निकले. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं, साथ रही दूसरी जीविका महिला सीएम कर्मी के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ सतीश चंद्र सिन्हा ने बताया कि घायल महिला की पहचान विनोबा नगर निवासी मिथिलेश राजवंशी की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है. साथ ही कहा कि खून से लथपथ घायल महिला का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, नवादा रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला के सिर, गर्दन, पीठ व पसली में कुल छह जगहों पर धारदार हथियार से कटे हुए जख्म मिले हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गयी है. अस्पताल परिसर में थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव की एक महिला रंजू देवी ने बताया कि वे बाजार करने के लिए आई हुई थी. इसी दौरान भीड़ में घायल महिला को देखकर पहचान गयी. इसके बाद वह भी जख्मी महिला के साथ अस्पताल आकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी. साथ ही कही कि घायल महिला जीविका में सीएम पद पर कार्यरत है और एकम्बा गांव में अक्सर आना-जाना लगा होता है. घटना की खबर की जानकारी जीविका बीपीएम मनीष कुमार समेत अन्य लोगों को मिली, तब वे भी घायल महिला की स्थिति जानने के लिए पहुंचे. वहीं, अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. परिजनों ने कहा कि घायल महिला का पति चेन्नई में प्राइवेट जॉब करता है. वहीं, महिला अपने 13 वर्षीय बेटे, आठ वर्षीय व छह वर्षीय बेटी के साथ गांव पर रहकर अपना जीवन-यापन कर रही है. क्या है मामला: प्राथमिक इलाज के बाद घायल महिला अनिता देवी ने बताया कि वे बुधवार की दोपहर को अपनी सहकर्मी जोगियामारण पंचायत के तिलैया गांव निवासी पूजा कुमारी के साथ पुरानी बस स्टैंड स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जा रही थी. इसी बीच कादिरगंज के पचम्बा गांव निवासी शिवपूजन कुमार ने उसपर धारदार हथियार से अंधाधुंध हमला करने लगा. हमला होते देख साथ रही सीएम पूजा काफी डर गयी. वहीं, थोड़े ही देर में युवक ने महिला के छह जगहों पर जानलेवा हमला कर भाग निकला. घायल महिला ने कहा कि युवक उसको ब्लैकमेल करके पैसों की मांग कर रहा था. जब पैसे नहीं दी, तो जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि हमलावर से घायल महिला का क्या रिश्ता है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि घायल महिला के साथ रही लड़की डर के मारे कांप रही थी और अस्पताल में महिला को भर्ती कराने के बाद वह वापस घर चली गयी. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही थाने में पदस्थापित एसआइ दशरथ चौधरी को अस्पताल परिसर भेजा गया है. घायल महिला के साथ रही लड़की से बात कर मामले की जानकारी ली जा रही है. साथ ही कहा कि घायल महिला के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन दिये जाने के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है