10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जून को को काउंटिंग सेंटर की तरफ नहीं चलेंगी गाड़ियां

मतगणना केंद्र पर कड़ी निगरानी में होगी वोटों की गिनती

नवादा नगर. शहर में इवीएम संग्रह स्थल केएलएस कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए मतगणना के लिए कर्मियों की तैनाती को लेकर प्रशिक्षण का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बीते दिनों मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ सभी एआरओ के लिए प्रशिक्षण कार्य चलाया जा रहा है. तीन जून को अन्य मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण होगा. लोकसभा सीट के लिए चार जून को केएलएस कॉलेज परिसर में होनेवाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है.

दुरूस्त बनायी जा रही व्यवस्था:

मतगणना हॉल में प्रकाश की व्यवस्था करने, प्रत्येक मतगणना टेबल पर बैरिकेट्स के लिए पारदर्शी सामग्री के लिए तार-जाल से मजबूती के साथ निर्माण कराया जा रहा है. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि डीएम प्रशांत कुमार सीएच के आदेशानुसार इवीएम स्ट्रांग रूम कि पर्यवेक्षकों, रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा. इसकी वीडियोग्राफी भी होगी. उन्होने बताया कि मतगणना शुरू करने के लिए सुबह आठ बजे का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन मतगणनाकर्मियों को सुबह छह बजे तक केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा.

पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती:

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जायेगी. उसके पश्चात इवीएम में डाले गये मतों की गणना होगी. इस दौरान स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मजदूरों द्वारा इवीएम को ले जाया जायेगा. गर्मी को देखते हुए सभी मतगणना हॉल में पंखा, कूलर व एसी लगाये गये हैं. ताकि मतगणनाकर्मियों को कोई परेशानी नहीं हो. मतगणना केंद्र पर विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्ष बनाये जा रहे हैं. सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल छह हॉल होंगे, सभी कमरों में काउंटिंग के लिए 14-14 टेबल लगाये जायेंगे. इसके अलावा आरओ के लिए एक व पोस्टल बैलेट गिनती के लिए एक अलग से टेबल लगाये जायेंगे, मीडिया के लिए अलग पंडाल की व्यवस्था रहेगी. साथ ही माइकिंग के जरिये मतगणना का अपडेट भी उपलब्ध कराया जायेगा.

मतगणना के दिन रहेगा धारा 144 लागू:

मतगणना केंद्र के आस पास धारा 144 लागू रहेगी. जिले के सभी थानों में क्यूक रिस्पॉन्स की टीम तैनात होगी. चार जून को कोनिया पर मुहल्ला से लेकर कन्हाई इंटर विद्यालय के बीच किसी भी वाहन की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगी. कौआकोल, सिकंदरा, जमुई, पकरीबरावां की तरफ से आने वाली सभी वाहन, जो बिहार शरीफ, पटना, गया, हिसुआ, रजौली की ओर जायेगी. ऐसे वाहन वारसलीगंज होते हुए खरांट मोड़ से होकर जायेगी. राजनीतिक दल के उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधि के लिए कन्हाई लाल साहू इंटर विद्यालय मैदान के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है.

केंद्र के अंदर मतगणना हॉल में 15 एसी 20 कूलर लगेंगे:

सभी मतगणना हॉल में दो-दो अग्निशमन यंत्र लगाये जा रहे हैं. केंद्र के अंदर भीषण गर्मी में परेशानी नहीं हो, इसके लिए मतगणना हॉल में कुल 15 एसी, 20 कूलर लगाये गये हैं. अग्निशमन के दो छोटी वाहन केंद्र के अंदर और चार वाहन बाहर रहेगा. एक डॉक्टर की टीम तैनात रहेगी.

इन चीजों को अंदर ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध:

मोबाइल, तम्बाकू, गुटखा इत्यादी किसी तरह के आपत्तिजनक समान ले जाना सख्त मना रहेगा.

इन 10 जगहों पर रहेगी बैरिकेडिंग

बाघीबरडीहा मोड, रोह, रूपौ मोड, कादिरगंज नदी पुल के पश्चिम, कोनियापर, जमुई नवादा पथ पर 200 मीटर पूरब, नवादा कादीरगंज पथ पर कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय की ओर जाने वाले टी पॉइंट पर, कन्हाई इंटर स्कूल मैदान के पास मेन गेट के सामने, पश्चिम वाले खाली स्थान में अतौआ मोड़ के पास कुल 10 जगहों पर बैरिकेडिंग रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें