ऑटो पलटने से घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
शिवचर्चा में शामिल होने के लिए ऑटो से जा रहे थे अखिलेश्वर
सिरदला.
थाना क्षेत्र के अहियापुर-भट्ट बिगहा पथ पर भलुआही गांव के समीप रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग समाजसेवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. उनका इलाज गया के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार, बुजुर्ग समाजसेवी अखिलेश्वर कुमार दिनकर सिरदला बाजार में आयोजित शिवचर्चा में शामिल होने के लिए ऑटो से बाजार आ रहे थे. इसी बीच भलुआही गांव से तीखा घुमाव पर तेज रफ्तार की ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. इससे ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य में जुट गये. जख्मी यात्रियों को थाने के डायल-112 वाहन से सिरदला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद बुजुर्ग अखिलेश्वर कुमार दिनकर को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था. उन्हें गया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उपरडीह पंचायत के पिरौटा निवासी बुजुर्ग समाजसेवी अखिलेश्वर कुमार दिनकर की मौत इलाज के दौड़ान हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव, परिवार सहित पंचायत और पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी. अखिलेश्वर कुमार दिनकर की आकस्मिक मौत के बारे में प्रखंड के समाजसेवी बिनोद कुमार और शिक्षक बरूण यादव ने बताया कि दिनकर जी बेहद ही सुलझे हुए सामाजिक व्यक्ति थे. इनका निधन पूरे प्रखंड के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. सोमवार की दोपहर बुजुर्ग का शव उनका गांव पिरौटा पहुंचा, जहां दर्जनों बुद्धिजीवी शव यात्रा में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है