कौआकोल़ बाढ़ के निकट गंगा नदी के तट पर स्थित उमघाट पर सोमवार की सुबह स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से बस चालक की मौत हो गयी. शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गया. मृतक चालक की पहचान कौआकोल थाना के बरियारपुर गांव निवासी लालो यादव के 35 वर्षीय पुत्र विजय यादव के रूप में की गयी. वह एक बस का चालक था. सोमवार की सुबह एक दाह-संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा किनारे बाढ गया था. वहां गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया. इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पहुंचते हीं गांव में मातम पसर गया. उसके शव घर पहुंचते हीं परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है