हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार
लड़की की विदाई को लेकर हुई थी मारपीट
लड़की की विदाई को लेकर हुई थी मारपीट
नवादा कार्यालय. हत्या के मामले में 10 महीनों से फरार चल रहे नामजद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है हिसुआ थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर में लड़की की विदाई करने को लेकर भिड़ंत हो गयी थी. इसमें लड़की पक्ष के चंद्रशेखर नगर के इतवारी मांझी के बेटे धर्मेंद्र मांझी की मौत हो गयी थी. इसी मामले के नामजद आरोपित चंद्रशेखर नगर निवासी बिरजू मांझी के बेटे विनोद मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ 2 सुनील कुमार ने बताया कि 24 अक्तूबर 2024 को हिसुआ थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर नगर स्थित लड़की की विदाई को लेकर दो पक्ष भिड़ गये थे. अगुआ बिरजू मांझी के बेटे विनोद मांझी और लड़की पक्ष के धर्मेंद्र मांझी आपस में भिड़ गये थे. इस मारपीट में धर्मेंद्र मांझी की मौत हो गयी थी. इस मामले में विनोद मांझी तथा उनके बेटे दीपू मांझी समेत कई नामजद किये गये थे. हिसुआ थाना कांड संख्या 602/24 में फरार चल रहे आरोपित दीपू मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है