सुरक्षा गार्ड की हत्या के मामले में नक्सल थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज सैनी को मिला अतिरिक्त प्रभार
नवादा कार्यालय.
पत्थर खदान खखनदुआ में सुरक्षा गार्ड की हत्या मामले में नक्सल प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार की लापरवाही सामने आयी है. इसको लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं, अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी को थानाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसपी अंब्रिश राहुल ने बताया कि पत्थर खदान सुरक्षा गार्ड की हत्याकांड में लापरवाही की मामले में थाली के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अतिरिक्त प्रभार अकबरपुर थानाध्यक्ष को दिया गया है. बताते चले कि सुरक्षा गार्ड को खखनदुआ गांव के कुछ असामिजिक किस्म के लोगों ने खदान में लूटपाट करने की प्रयास कर रहा था. उस लूट पाट का सुरक्षा गार्ड के द्वारा विरोध पर अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड पर लोहे के रॉड व लाठी डंडे से हमला कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. उसकी इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी है. मौत बाद स्थानीय में काफी उबाल है. इस हत्याकांड में थानाध्यक्ष पर लापरवाही व अपराधियो की सरंक्षण की बात उठी है. इस मामले में एसपी ने जांच का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है