कार में बने तहखाने से 97 बोतल विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
लग्जरी कार में बने तहखाने से बरामद की गयी शराब
रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान एक लगजरी कार से 97 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही कार में सवार एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आनेवाले वाहनों की सघन जांच की जाती है. जांच के क्रम में झारखंड के कोडरमा से रजौली जा रही लग्जरी कार संख्या बीआर 01 पीएच 5528 में बने तहखाने से 97 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं, एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान कुण्डला मुहल्ला निवासी अलाउद्दीन मियां के बेटे वाहिद आलम उर्फ गोरे मियां के रुप में हुई है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार शराब की खेंप को कोडरमा से रजौली आ रहा था. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक विगत कई वर्षो से शराब का धंधा कर रहा था. वह इतना शातिर था कि पुलिस की चौकसी धरी की धरी रह जाती थी. वह शराब की खेप तयशुदा स्थान पर पहुंचा दिया करता था. आखिरकार पकड़े जाने पर उसका धंधा करने के तरीके का पटाक्षेप हो गया. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि लग्जरी वाहन, जब्त शराब व गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि रविवार की संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक कुल 10 शराब पीने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए लोगों के शराब पीये होने की पुष्टि हुई. सभी लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां सभी ने जुर्माना राशि जमा करने के बाद अपने-अपने घर चले गये. इस मौके पर उत्पाद सिपाही, सैप बल व गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है