14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय गिरोह के पांच धंधेबाज फरार, शराब लदा वाहन जब्त

कुंज-ओहरी रोड पर उत्पाद पुलिस ने की घेराबंदी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शराबबंदी के बाद कुछ शराब धंधेबाज कमाई की जरिया बना लिये हैं. लेकिन, उत्पाद टीम ने लगातार विभिन्न ठिकाने से शराब छापेमारी के बाद धंधेबाजों में दहशत है. जानकारी के अनुसार, कादिरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंज ओहारी गोसाई बिगहा मार्ग पर गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर उत्पाद टीम तीन वाहनों से घेराबंदी करते हुए एक सूमो गोल्ड को रुकने का इशारा किया. उत्पाद दल को देखते ही वाहन के चाल व उसमें सवार लोग गाड़ी रोक भागने लगे. जिस पर उत्पाद टीम के एक दल के जिम्मे वाहन को अभिरक्षा में देकर अन्य टीम भाग रहे पांचों का पीछा काफी दूर तक किया. लेकिन सभी धंधेबाज भाग निकले. वहीं, जब्त वाहन की तलाशी की तो बड़े पैमाने पर विदेशी शराब के कार्टन मिला. पुलिस ने रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल का 59 बोतल, 375 एमएल का 144 बोतल, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल का 327 बोतल यानि कुल 530 बोतलें थीं. इसकी कुल मात्रा 220 लीटर विदेशी शराब बतायी जाती है. मध निषेध उत्पाद अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया है शराब की तस्करी की सूचना पर कुंज ओहरी पथ को घेराबंदी का प्रयास किया, लेकिन उत्पाद टीम की सक्रियता देख सूमो गोल्ड वाहन छोड़ भागने लगे. पीछे करने के बावजूद सभी धंधेबाज भाग निकले. मगर सभी फरार धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है. इसमें नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र गोपाल कुमार जो चालक था. नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अनिल कुमार वर्मा के बेटे कन्हैया कुमार, झारखंड के कोडरमा जिले के सतगामा थाना क्षेत्र अशोक सिंह के बेटे सौरभ कुमार उर्फ तान सिंह, माता खैरा गांव निवासी भोला यादव के बेटे मोहित कुमार, नवादा जिले कौआकोल थाना क्षेत्र वृंदावन गांव निवासी राम सनेही सिंह के बेटे आयुष कुमार उर्फ रुथर, कदीरगंज थाना क्षेत्र निवासी ज्ञान सिंह के रूप में पहचान हुई है. उन्होंने बताया फरार आरोपित सहित अज्ञात वाहन मालिक के विरोध अवैध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2016 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी तेज कर दी गयी है. छापामारी दल का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार और संजय कुमार सिंह मद्य निषेध ने किया. गौरतलब है कि इन दिनों उत्पाद टीम ने विदेशी शराब धंधेबाज की विरोध एक विशेष अभियान चलाकर खलबली पैदा कर दिया है. झारखंड से जुड़ने वाली विभिन्न रास्ते पर लगातार छापेमारी कर शराब सहित शराब तस्कर की गिरफ्तारी कर एक उपलब्धि मान रही है. उत्पाद टीम सटीक सूचना पर घेराबंदी कर विभिन्न ठिकाने से शराब जब्त करने में सफलता मिल रही है. पहले केवल देशी जवा की पीछे चल रही थी उत्पाद पुलिस लेकिन इन दिनों विदेशी शराब तस्करो पर लगातार निशाना बनाना से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मंचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें