बस से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार
बोलेरो पर लदा 320 किलो महुआ जब्त,प्राथमिकी दर्ज
रजौली़ थाना क्षेत्र की चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ बब्लू कुमार ने एक-एक यात्री बस से 28 बोतल विदेशी शराब जब्त की. वहीं, तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. वहीं, बुधवार की रात लगभग 11 बजे जांच चौकी का औचक निरीक्षण उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है. गुरुवार के अहले सुबह चार बजे उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम ने जांच चौकी पर यात्री बस से 28 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं, तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान झारखंड के रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी भोला गोसाई के पुत्र दीपक गोसाई, अर्जुन साहू के पुत्र राजा कुमार साहू व रवींद्र राय के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों ने बताया कि रामगढ़ से एक व्यक्ति ने तीनों को 2000-2000 रुपये देकर पटना पहुंचाने को कहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दूसरी ओर उत्पाद टीम द्वारा गश्ती के क्रम में उत्पाद एसआइ बब्लू कुमार ने चितरकोली गांव के नदी के रास्ते एक बोलेरो पर लदे 320 किलो महुआ जब्त किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि नियमावली के तहत पांच किलो से अधिक महुआ फूल का परिवहन व भंडारण बिना अनुज्ञप्ति के नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बोलेरो में जब्त महुआ को लेकर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर उत्पाद सिपाही भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है