12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकबरपुर थाना में करायी गयी गुंडा परेड

सभ्य बनाने के दी गयी नसीहत

अकबरपुर. बकरीद पर्व के दौरान शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर अकबरपर थाने में गुंडा परेड करायी गयी. परेड में थाना क्षेत्र के दर्जन भर आरोपित उपस्थित हुए. जिन्हें क्षेत्र में शांति और भाईचारा बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही गयी. साथ ही उन्हें सभ्य बनने के साथ सही तरीके से जीवन जीने की नसीहत भी दी गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आनेवाले पर्व-त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह से कोई अशांति नहीं फैलाया जाए. इसके मद्देनजर रखते हुए गुंडा रजिस्टर में दर्ज असामाजिक तत्वों को थाने पर बुलाकर उनका परेड करायी गयी. ऐसे लोगों के नाम का भौतिक सत्यापन करते हुए उनके आचरण की भी जांच की गयी. उन्हें कानून के हर पहलुओं को समझाते हुए बेहतर चरित्र बनाये रखने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि गुंडा परेड के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस की बदमाशों पर पैनी नजर है. उन्होंने बताया कि गुंडा रजिस्टर में दर्ज आरोपितों को सभ्यता अपनाने और एक-दूसरे से प्रेम व भाईचारे के साथ मिलजुल कर सही ढंग से जीवन जीने की नसीहत दी गयी. इस गुंडा पंजी में शराबी, शराब की तस्करी करने वाले, ब्लैक मेकर, मादक पदार्थों के तस्कर, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले, कालाबाजारियों, दंगाइयों, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों, भोले-भाले छात्र-छात्राओं को भड़काने वाले, जुआरियों सहित बसों में बदमाशी करनेवालों का नाम शामिल है. साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि उनके अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से उनका नाम हटाया भी जा सकता है. उन्होंने बताया कि गुंडा पंजी में नाम दर्ज सभी आरोपितों को नोटिस तामिला करा दिया गया था. साथ ही उन्हें थाना पर आकर हाजिरी लगाने का भी निर्देश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें