नवादा सीमेंट फैक्ट्री में अदाणी ग्रुप करेगा 1400 करोड़ का निवेश, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वारिसलीगंज में अदाणी ग्रुप के सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का शिलान्यास किया. इस सीमेंट प्लांट बनने से 250 लोगों को सीधे नौकरी मिलेगी और करीब एक हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा

By Anand Shekhar | August 3, 2024 7:41 PM

Adani Cement Factory: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा के वारसलीगंज में बंद पड़े चीनी मिल स्थल पर अदाणी ग्रुप के एसीसी और अंबुजा सीमेंट का कारखाना लगाने के लिए शनिवार को स्थल का निरीक्षण किया और शिलान्यास किया. इस कारखाने के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को रोजगार के साथ-साथ कई लाभ भी मिलेंगे. सीमेंट कारखाना जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

अदाणी समूह की लगेगी फैक्ट्री

वारिसलीगंज में जिले की पहली फैक्ट्री का शिलान्यास किया गया. इस फैक्ट्री में एसीसी और अंबुजा सीमेंट का निर्माण किया जाएगा. अदाणी ग्रुप द्वारा बनने वाली इस फैक्ट्री से वारिसलीगंज के साथ-साथ नवादा का भी विकास होगा.

1400 करोड़ का होगा निवेश

वारिसलीगंज में स्थापित होने वाली सीमेंट फैक्ट्री की लागत 1400 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री ने नवादा जिले को फैक्ट्री की सौगात दी है. फैक्ट्री का निर्माण जिले के विकास में सहायक सिद्ध होगा. जिले में सीमेंट बनने से सीमेंट व्यवसायी खुश हैं. अब सीमेंट के लिए दूसरे स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कम लागत और कम समय में सीमेंट उपलब्ध हो सकेगा.

6 मिलियन टन होगा उत्पादन

वारिसलीगंज में सीमेंट फैक्ट्री से सालाना करीब 6 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन होगा. इसके लिए तीन-तीन मिलियन टन की दो यूनिट लगाई जाएंगी. फैक्ट्री की स्थापना लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर की जा रही है. इससे पूरे जिले के लोगों में खुशी है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने ककोलत के नए स्वरूप का किया लोकार्पण, अब पर्यटकों को मिलेंगी कई नई सुविधाएं

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

फैक्ट्री बनने के बाद जिले भर के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों के अलावा स्थानीय बाजार को भी इसका लाभ मिलेगा. माल परिवहन और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अपार अवसर पैदा होंगे.

ढाई सौ करोड़ प्रतिवर्ष होगा लाभ

एक अनुमान के अनुसार, इस फैक्ट्री से प्रति वर्ष 250 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है. सरकारी खजाने में प्रति वर्ष 250 करोड़ रुपये का योगदान आएगा, जो बिहार के विकास में सहायक सिद्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version