जागरण में कलाकारों के साथ दर्शक भी भक्ति रस में झूमे

चैत्र नवरात्र, काली पूजा व रामनवमी पूजा के बाद जागरण का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:20 PM

फोटो कैप्शन- कार्यक्रम में भाव नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि, अकबरपुर लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण चैत्र नवरात्र, काली पूजा व रामनवमी पूजा के बाद अकबरपुर संगत परिसर में शनिवार की रात माता रानी का भव्य जागरण का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश के लखनऊ व पटना के म्यूजिकल व जागरण ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किये. कलाकारों ने भक्ति जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना से की. आयोजित जागरण में ग्रामीण और नगरवासी माता के भक्ति में लीन होकर रात भर झूमते नजर आये. कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी अशोक यादव, विनय साहू व पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बॉबी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. जागरण समिति की ओर से कलाकारों और अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. एमएलसी श्री यादव ने अपने संबोधन में सबसे पहले अकबरपुर वासियों को नमन करते हुए धन्यवाद दिया. झांकियों की प्रस्तुति पर खूब बजीं तालियां: जागरण प्रोग्राम के दौरान भक्ति गीतों ने खूब रंग जमाया. लोगों ने इसका खूब लुत्फ उठाया. जागरण प्रस्तुति में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत के साथ कई तरह की झांकियां प्रस्तुत की गयीं. इससे दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया. जागरण प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की दर्शक जो आये थे, अंतिम समय तक प्रोग्राम को देखते रहे. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवबालक वर्मा ने की. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित कुमार (लंबू), राहुल कुमार, बजरंगी, मुकेश कुमार सिंटू, विनोद लहेरी, मुकेश कुमार बजरंगी, ओम प्रकाश साहू, संदीप बरनवाल, उदय कुमार राकेश, आकाश चौधरी समेत महिला, पुरुष हजारों की संख्या में शामिल थे. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक राजीव कुमार बॉबी मॉनीटरिंग करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version