जन्माष्टमी पर गोवर्धन मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना

राधे-कृष्णा...से गूंज उठा शहर

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:15 PM

नवादा सदर. शहर में जन्माष्टमी का पर्व सोमवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया. लोगों ने उपवास रखकर कृष्ण मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि मांगी. साथ ही निरोगी काया की कामना की. दिनभर कृष्ण मंदिरों में भजन-कीर्तन से श्रीकृष्ण व राधा की महिमा का गुणगान किया गया. वहीं, शोभायात्रा भी निकाली गयी. इस दौरान राधा और कृष्ण के वेशभूषा में छोटे-छोटे बच्चे मंदिरों में खेलते दिखे. खासकर शहर की गोवर्धन मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राधे-कृष्ण की एक झलक पाने के लिए लोगों में इतना उत्साही था कि घंटों मंदिर के बाहर श्रद्धालु खड़े रहे. कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे, जो बाहर से ही दर्शन कर चले जा रहे थे. भीड़ से उनकी हिम्मत नहीं जुट रही थी कि मंदिर जाकर के राधे- कृष्णा का दर्शन करें. मंदिर के बाहर सड़कों पर मेले की तरह दृश्य दिखा. आइसक्रीम, चाट, गोलगप्पे, मिकी माउस की दुकानों पर लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. मंदिर में श्री राधे-राधे की आवाज से सारे श्रद्धालु सराबोर हो रहे थे. बड़े व बच्चे दर्शन के बाद मेले का भी आनंद उठाया.

गोवर्धन मंदिर में अखंड कीर्तन शुरू:

गोवर्धन मंदिर परिसर में कई प्रकार का आयोजन किया गया. भजन संध्या और भागवत कथा जैसे कई आयोजन हो रहे हैं. शहर के अन्य मंदिरों में भी धूमधाम से कृष्ण जी की पूजा हुई. शहर के न्यू एरिया के पातालपुरी मंदिर में 24 घंटे का अखंड कीर्तन कराया जा रहा है. प्रसाद बीघा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान राधे-कृष्ण की प्रतिमा का भव्य तरीके से पूजन किया गया. सागरमल मंदिर सब्जी बाजार में कृष्णाण जन्मोत्सव पर ठाकुरबााड़ी में विशेष व्यवस्था दिखी. घर में भी ठाकुर जी की पूजा करने के लिए लोगों में उत्साह रहा.

शहर से गांव तक जनमाष्टमी की रही धूमशहर के अधिकांश दुकानों में राधे कृष्ण की छोटी-छोटी मूर्तियां खरीदने के लिए भीड़ जुटी हुई है. शहर के अस्पताल रोड, स्थित ठाकुरबाड़ी में भक्ति भाव से जन्माष्टमी समारोह मनाया गया. मौके पर सागरमल मंदिर में कृष्ण का झूला लगाकर श्रद्धालुओं के द्वारा झुलाया गया और पूजा अर्चना की गयी. शहर के कई मंदिरों में जन्माष्टमी मनायी गयी. मंदिरों में श्रद्धालुओं का संरक्षण कर बोल रहा था राधे-राधे. इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगे रोशनी से भव्य तरीके से डेकोरेटेड किया गया. कई श्रद्धालुओं ने देर रात तक अपने-अपने घरों में भजन कीर्तन व सोहर, बधाई गीत आदि गाते देखे गये.

राधे-राधे बरसाने वाले, राधे जैसे गीतों पर धर्मप्रेमी झूमते नजर आये. जबकि श्रद्धालुओं के हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की आदि का जय कारा से सारा वातावरण भक्तिमय होता रहा. गोवर्धन मंदिर में भीड़ को देखते हुए नगर थाना पुलिस भी अपना ड्यूटी पर तैनात दिखे. मंदिर परिसर के पास हरिशचंद्र स्टेडियम की सड़कें जाम रहा.

सोशल मीडिया पर छाया रहा कृष्ण रूप में बने बच्चे व अन्य

कृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न पूजा पाठ का आयोजन मंदिर और घरों में किया गया. जिला मुख्यालय स्थित गोवर्धन मंदिर में विशेष रूप से कृष्ण जन्माष्टमी पूजा की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर विशेष रूप से रासलीला का आयोजन भी कराया जायेगा. मंदिर में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शहर के पुराने सागरमल मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का उत्साह देखते बना. पारंपरिक तरीके से मारवाड़ी समाज के लोगों के द्वारा यहां पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. प्रतिमाओं को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

जन्माष्टमी को लेकर विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया पर रील और फोटो अपलोड किया जा रहे हैं. लोक मंदिरों के अलावा घरों में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्म को लेकर पालकी और अन्य सजावट करके भगवान के जन्म के उत्सव को मनाने की तैयारी कर रखी है. विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया साइट पर तस्वीरों की भरमार देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version