इ-शिक्षा कोष पर चार हजार बच्चों की सूची दर्ज

पहली बार छात्र-छात्राओं के नाम उनके आधार नंबर से साथ पोर्टल में दर्ज कराये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 5:01 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड के सरकारी स्कूलों के चार हजार छात्र-छात्राओं की सूची इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर जारी की गयी है. सभी बच्चों के नाम, उनके आधार नंबर के साथ पोर्टल पर अपलोड किये जा रहे हैं. ये सभी कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थी हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार के निर्देश दिया है कि इस कार्य को तेजी से पूरा कराएं. ताकि, जल्द-से-जल्द सभी बच्चों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार छात्र-छात्राओं के नाम उनके आधार नंबर से साथ पोर्टल में दर्ज कराये जा रहे हैं. ताकि, स्कूल में नामांकित बच्चों की वास्तविक संख्या की जानकारी मिले. दो स्कूलों में नामांकन रुके.

आधार नंबर के साथ दर्ज होंगे स्कूली बच्चों का नाम

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी यह भी बताते हैं कि वर्तमान में सरकारी स्कूलों के बच्चों के नाम पोर्टल पर दर्ज किये जा रहे हैं. इसी तर्ज पर प्रखंड के सभी निजी स्कूलों के बच्चों का नाम भी उनके आधार नंबर के साथ पोर्टल पर अपलोड होंगे. मालूम हो कि अकबरपुर प्रखंड के स्कूलों में 29हजार से अधिक बच्चे नामांकित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version