नवादा कार्यालय. पटना के बीडी कॉलेज पटना में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज कराटे खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेल में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें सभी खिलाड़ियों को पांच केटोगरी में खेला गया. पहला काटेगारी 45 से 50 किलो वजन के बीच खेला गया. दूसरा 50 से 55 के वजन के बीच खेला गया और तीसरा 55 से 60 किलो के बीच खेला गया. जिले के खिलाड़ियों में आर लाल कॉलेज बरबीघा से धीरज कुमार ने भाग लिया. जिले के खिलाड़ी धीरज कुमार ने शानदार प्रर्दशन करके स्वर्ण पदक जीता. जिले से धीरज कुमार के प्रथम स्थान आने पर उन्हें नेशनल के लिए सेलेक्शन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप बिहार सरकार खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता शमिल हुए. सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. इसकी जानकारी देते हुए स्टेट कराटे एसोसियशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कांबली, अध्यक्ष अभय कुमार अतुल, बीडी कॉलेज के डॉ विवेकानंद सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है