23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार

चुनाव को लेकर लगातार चलाया जा रहा छापेमारी अभियान

होम डिलिवरी के लिए शराब लेकर जा रहे थे सभी धंधेबाज

नवादा कार्यालय. प्रथम चरण में नवादा लोकसभा का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. चुनाव हो या फिर कोई त्योहार, शराब की डिमांड बढ़ जाती है. ऐसे में पुलिस शराब धंधेबाजों तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. शराब का भंडारण, परिवहन, बिक्री व निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस और उत्पाद विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है. बावजूद शराब तस्कर किसी न किसी तरह से शराब का होम डिलिवरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार की देर शाम उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच के दौरान हिसुआ-नारदीगंज रोड पर टीभीएस शो रूम के समीप एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब धंधेबाज जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी शंभू पासवान के पुत्र अविनाश कुमार के पास से 750 एमएल का 12 बोतल, नारदीगंज थाना क्षेत्र के मसौढ़ा ग्रामीण भगवान पासवान के पुत्र विनोद पासवान के पास से 750 एमएल का 14 बोतल, उसी गांव के अर्जुन पासवान के पुत्र पवन पासवान के पास से 750 एमएल का 12 बोतल, दानी पासवान के पुत्र मनीष पासवान के पास से 12 बोतल व भागवत पासवान के पुत्र भागवत पासवान के पुत्र योगन्द्र पासवान के पास से नौ बोतल सहित कुल 44 लीटर शराब जब्त की गयी है. उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त शराब में सभी स्कॉच व्हिस्की, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग और जॉनी वॉकर रेड लेवल आदि शामिल है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि वे सभी शराब होम डिलिवरी के लिए लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उत्पाद टीम में शामिल एएसआइ अर्चना सिन्हा के नेतृत्व में गया से बिहारशरीफ जाने वाली दुर्गा शंकर बस, निबंधन संख्या-बीआर 02 पीबी/ 6911 की तलाशी लेने पर पांच शराब धंधेबजा, जो बैग में शराब लेकर दिल्ली से गया ट्रेन से आये और फिर बस पकड़ कर होम डिलिवरी देने के लिए शराब का परिवहन करते पकड़े गये. गिरफ्तार होम डिलिवरी ब्यॉय से बरामद शराब की कुल मात्रा 44 लीटर करीब पायी गयी. पूछताछ में उनके द्वारा कई नाम का खुलासा किया गया है, जिसके विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शराब पकड़े गये धंधेबाजों के बैग से बरामद हुई है, इसलिए बस को मुक्त कर दिया गया. छापामारी टीम में एएसआई सविता कुमारी तथा एएसआइ राज किशोर मौजूद थे.

चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

नवादा कार्यालय.

पर्व और लोकसभा चुनाव को देखते हुए नवादा पुलिस शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान जोर शोर से चला रहा है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्परता से दोपहिया और चारपहिये वाहन के साथ अन्य मालवाहक वाहन की जांच सघनता से जांच की जा रही है. जांच के क्रम में न केवल हेलमेट बल्कि कागजातों की गहनता से देखी जा रही है. मालगाड़ी को स्कैनिंग की जा रही है. इस दौरान वाहन मालिकों से फाइन भी ली जा रही है. कई गाड़ियों की फाइन ऑनलाइन काटी जाती है. वाहन चेकिंग का कई फायदे भी मिल रहे हैं. बडी संख्या में शराब की खेप पकड़ी जा रही है. मोटरसाइकिल चालक पुलिस और फाइन के डर से अधिकांश लोग हेलमेट पहनने लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें