26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुर्कवन गांव से लापता हुए पांच बच्चे सकुशल बरामद

एसडीपीओ ने की बच्चों के बरामद होने की पुष्टि

पकरीबरावां. धमौल थाना के तुर्कवन गांव से बीते दिन अचानक लापता हुए पांच बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस बाबत एसडीपीओ महेश चौधरी ने बच्चों के बरामद होने की पुष्टि की. वहीं, उनके गायब होने की दिलचस्प कहानी बतायी. छोटी उम्र में ही कमाने के सपने लिये पांचों बच्चे क्रमशः तनिष्क कुमार, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, छोटू कुमार उर्फ रणधीर कुमार व रिशु कुमार अपने परिवार को बिना बताये कोलकाता चले गये थे. बताया गया कि रंजीत पासवान का पुत्र छोटू कुमार उर्फ रणधीर कुमार ने बैंक से पांच हजार रुपया निकाला और योजना के तहत अपने पांचों दोस्तों के साथ मिलकर कमाने के उद्देश्य से धमौल से निकलकर नवादा पहुंचे. इसके बाद गया-हावड़ा ट्रेन पकड़कर हावड़ा जा रहे थे. इस दौरान ट्रेन का टिकट नहीं होने की वजह से टीटी ने फाइन कर दिया. इसमें 15 सौ रुपये दे दिया. इसके बाद पांचों बच्चें हावड़ा पहुंच गये. वहीं, एक बच्चे की तबीयत खराब हो जाने व मौजूद पैसा खत्म हो जाने के कारण बच्चों ने वापस लौटने का फैसला किया और पांचों बच्चे जमुई से फिर धमौल पहुंच गये. इस तरह पांचों बच्चे सकुशल अपने घर पहुंच गये हैं. वहीं, बच्चों के सकुशल लौटने से परिजनों में खुशी व्याप्त है. वहीं, एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि बरामद पांचों बच्चों को पूछताछ के लिए न्यायालय भेज दिया गया. सभी बच्चों की उम्र 12 से 14 साल बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें