लूट की योजना बनाते पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

एक पिस्टल, एक कट्टा व कारतूस के साथ लूट की 32 हजार रुपये बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:10 PM

नवादा कार्यालय. नगर क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात देने के पहले पुलिस के हत्थे पांच शातिर अपराधी चढ़ गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा व एक कारतूस के साथ लूट के करीब 32 हजार रुपये और लूट की राशि से खरीदा गया मोबाइल भी जब्त किया गया हैं. सभी अपराधी नवादा नगर क्षेत्र के बताये जाते हैं. पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ सदर-1 हुलास कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि नगर थाना पुलिस की गुप्त सूचना प्राप्त हुई हैं कि राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास कुछ अपराधियों ने लूट की वारदात देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने सूचना पर पर्याप्त बल के साथ घेराबंदी कर पांच शातिर अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों की तलाशी में एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद की गयी हैं. गिरफ्तार अपराधियों में से तीन अपराधियों ने पूछताछ में रामनगर स्थित होंडा बाइक शोरूम में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की हैं. इसकी निशानदेही पर नगर क्षेत्र के यादव चौक स्थित एक मकान से लूट की करीब 32 हजार रुपए बरामद किया गया है. बाकी कुछ राशि का एक सैमसंग मोबाइल खरीदा गया था. जिसे भी पुलिस ने जब्त किया हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से एक-एक रुपये की करीब 350 सिक्के भी बरामद किये हैं. सभी गिरफ्तार अपराधियों ने कहा कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जगह इकट्ठा हुआ था, जो मौके से धर दबोचे गये है. जिसकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के संकट मोचन मुहल्ले निवासी विपुल पांडेय के बेटे सुमन कुमार उर्फ कारू, लोहानी बिगहा निवासी नंदू यादव के बेटे ओम कुमार, गोपाल नगर मुहल्ले निवासी गोपाल पांडेय के बेटे सत्यम कुमार, मंगर बिगहा निवासी महेश कुमार के बेटे रोहित कुमार व लाइन पार मिर्जापुर निवासी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा के बेटे इंशात कुमार उर्फ बबलू के रूप में हुई हैं. एसडीपीओ सदर 1 बताया है कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को लूट सहित अन्य मामलों में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं. गौरतलब हैं कि पिछले एक सप्ताह में नगर क्षेत्र सहित जिले की विभिन्न हिस्से करीब लूट सहित चोरी की कई वारदात हुई हैं. इसमें से गोनावां स्थित रिटायर्ड दारोगा की घर से जेवरात व नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये की चोरी के अलावा रामनगर मेन रोड स्थित होंडा बाइक शोरूम की सेंधमारी कर करीब लाखों रुपये नकदी की चोरी का मामला है. लेकिन पुलिस ने पांच गिरफ्तार शातिर अपराधियों में तीन ने होंडा बाइक शोरूम में सेंधमारी कर चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है, जो एक सफलता मानी जा रही हैं. अब देखना है कि बाकी अन्य चोरी सहित अन्य वारदात दी गयी घटना की पुलिस कब तक पर्दाफाश कर पाती हैं, जो पुलिस की एक चुनौती बनी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version