कड़ोरों रुपये ठगी के मामले में सरेंडर किये तीनों भाइयों को रिमांड पर लेने की तैयारी

हजारों महिलाओं से करोड़ों रुपये ठगने के आरोप में नसीम ब्रदर्स पहुंच गये नवादा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:08 PM

सिरदला़ महिलाओं से करोड़ों रुपये ठगी के आरोप में एक साथ लापता हुए तीनों भाईयों ने शुक्रवार को नवादा व्यवहार न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष अक्त्तूबर में सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मो मोजीबुल हक की गाड़ी समेत लापता हुए मो नसीम अंसार, मो सईद और हफिजूर रहमान तीनों भाई अचानक गाड़ी समेत लापता हो गये थे. इसके बाद अनहोनी की आशंका से सहमे परिजनों ने सिरदला थाने में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी थी. वहीं, गाड़ी समेत नसीम ब्रदर्स की लापता होने की सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में महिलाओ ने थाना पर पहुंच कर नसीम ब्रदर्स पर करोड़ों रुपये ठगने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवायी थी. इसमें पीड़ित महिलाओ ने आरोप लगाते हुए बताया की नसीम ब्रदर्स बैंक और फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से मिलीभगत कर लोन निकलवा कर हजारों महिलाओ से करोड़ों रुपया की ठगी कर गायब हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान अभिनव धिमन ने डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था. विशेष टीम में शामिल जिले के सुपर कॉप थानेदार संजीत राम ने नसीम ब्रदर्स की बरामदगी और गिरफ्तारी को लेकर दिनरात एक कर दिया. बिहार, बंगाल तथा उतर प्रदेश के बनारस, आजमगढ़ गोंडा और गोरखपुर शहरों तक पीछा किया. तीनो भाईयों सहित परिजनों का बैंक खाता को सिल कर दिया गया. साथ ही पासपोर्ट आदि जप्त कर तीनो भाईयों को बिल्कुल पंगु बना दिया. वहीं, नवादा पुलिस का शिकंजा नसीम ब्रदर्स और उसके परिजनों पर लगातार कसती जा रही थी. न्यायलय से इस्तेहार और कुर्की निकलवाने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई थी. चारों तरफ से घेराबंदी होते देख विवश होकर नसीम ब्रदर्स ने शुक्रवार को नवादा व्यवहार न्यायलय मे आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद नवादा पुलिस न्यायलय मे अर्जी लगा नसीम ब्रदर्स को रिमांड पर लेने की तैयारी मे जुट गयी है. पुलिस सूत्रों की माने, तो बहुत जल्द नसीम ब्रदर्स सिरदला थाने में दिखाई देगा. आपकों बता दें की नसीम ब्रदर्स का मंडलकारा नवादा पहुंचने की खबर सुनते ही पीड़ित महिलाओ ने राहत की सांस ली है. काफी दिनों बाद मायूस महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान की लहर देखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version