14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं में डबने से मासूम की मौत

नवादा न्यूज : बच्चे की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन

नवादा न्यूज : बच्चे की मौत के बाद गांव का माहौल गमगीन

घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदला

प्रतिनिधि, पकरीबरावां.

पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां गांव में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. एक ओर गांव के सुनील सिंह के पुत्र का विवाह पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ, तो उसी घर में तीन वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल को सुनील सिंह के पुत्र की बारात धूमधाम से गयी थी और शनिवार की दोपहर में दूल्हा-दुल्हन की घर वापसी हुई. परिवार जश्न में डूबा हुआ था कि शाम होते-होते गांव में अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया कि लक्ष्मी मंदिर के समीप स्थित कुएं में दो बच्चे खेलते-खेलते गिर गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुएं में दम घुटने की वजह से प्रयास असफल हो रहे थे. आखिरकार, गांव के एक युवक ने साहस दिखाते हुए कुएं में उतरकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला. इनमें से एक बच्चा बाल-बाल बच गया, लेकिन नीरज कुमार का तीन वर्षीय पुत्र लंबे समय तक पानी में डूबे रहने के कारण बेहोश था. परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चीख-पुकार से अस्पताल और गांव का माहौल गमगीन हो गया. इस दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध हैं. एक तरफ शादी की शहनाई गूंज रही थी, तो दूसरी ओर एक मासूम की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel