नवादा कार्यालय.
पीएचइडी कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने वाले जेइ शूडू कुमार पर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने दिया. कार्यालय के जांच के दौरान मिली गड़बड़ी पर डीएम ने नाराजगी जताया. डीएम व डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा ने रोस्टर के अनुसार कंट्रोल रूम में कार्यालय परिचारी का ड्यूटी लगे होने पर नाराजगी जतायी. डीएम ने कहा कि जेइ के रहते हुए चतुर्थ वर्ग के कर्मी का ड्यूटी क्यों लगाया जा रहा है. इस दौरान शूडू कुमार अपने कार्यालय में उपस्थित हुए. डीएम ने कहा अभी काफी गर्मी पड़ रही है, जिससे जिले के अधिक स्थानों पर पेयजल की समस्या बढ़ी हुई है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया कि पेयजल की समस्या को लेकर कार्य योजना बनाकर पेश करें. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिकायत पंजी पर शिकायत दर्ज थी, लेकिन उसका निष्पादन नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि जितनी भी शिकायतें आती हैं, सबका ससमय निष्पादन करें एवं पंजी पर संधारण करें. जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष को प्रभावी करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है