सड़क पार करने के दौरान वाहन की ठोकर से व्यक्ति की मौत
रजौली-नवादा फोरलेन पर रामदेव मोड़ के समीप हुआ हादसा
अकबरपुर. थाना क्षेत्र के रजौली-नवादा फोरलेन मुख्य मार्ग स्थित रामदेव मोड़ के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के विरोध में लोगों ने चार घंटों तक सड़क जाम कर बवाल काटा. इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. मृत व्यक्ति की पहचान रामदेव निवासी मदध राम के 50 वर्षीय पुत्र मनोहर राम के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, मनोहर राम प्रतिदिन की भांति मंगलवार को सुबह चार बजे शौच के लिए अपने घर से निकलकर रोड पार कर रहे थे. इसी दौरान नवादा-रजौली मुख्य मार्ग स्थित रामदेव मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे मनोहर राम की घटनास्थल पर मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी को लेकर रजौली-नवादा मुख्य मार्ग पर शव रख कर यातायात को बाधित कर दिया. ग्रामीण चार घंटों तक बावाल काटते रहे. इसकी सूचना मिलते ही अकबरपुर थानाध्यक्ष पकंज कुमार सैनी पहुंचे. वहीं, आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सरकारी मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया जा सका. इसके बाद कागजी प्रक्रिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मनोहर राम की पत्नी की मृत्यु तीन माह पूर्व हो गयी थी. मृतक अपने पीछे चार पुत्र व तीन पुत्री छोड़ चल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है