Loading election data...

भदौनी में बालू लदे ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत

एनएच-20 में भदौनी के जामा मस्जिद के पास हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:46 PM

नवादा कार्यालय. एनएच-20 स्थित भदौनी के जामा मस्जिद के पास गुरुवार को अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया. इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के साह टोला निवासी फैयाज टेलर के 19 वर्षीय पुत्र फुरकान आलम उर्फ मोनू के रूप में की गयी. युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर बंधक बना लिया. इसके बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही नगर थाना व टीओपी गोंदापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और बंधक बने ट्रैक्टर चालक को छुड़ाकर इलाज के लिए पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल भेज गया. जानकारी के अनुसार, युवक की मौत के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भाग रहे चालक को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. देखते-देखते चालक पर लात घूंसो की बरसात हो गयी. बुजुर्गो की सूझबूझ ने गुस्साए लोगों की चंगुल से चालक को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व गोंदापुर टीओपी पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को गुस्साये लोगों से छुड़ाया. वहीं, पुलिस हिरासत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मुआवजे को लेकर लोगों ने जाम की सड़क: वहीं, युवक की मौत बाद गुस्साये लोगों एनएच 20 की साइड पथ को बाधित कर हंगामा करने लगे. उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पहुंचे एसआइ निरंजन सिंह सहित अन्य कर्मी ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया उचित मुआवजा में सहयोग देने व हर संभव मदद दिलाने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक की पहचान थाना क्षेत्र के मुशन बिगहा निवासी मिथिलेश यादव के रूप में हुई है. जिसका इलाज कराकर दर्ज प्राथमिकी की आधार पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि इन दिनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस की भय से तेज रफ्तार से भागने की फेर में आम लोगों की जाने ले रहा है. जरूरत है खनन विभाग व पुलिस को इस बालू चोरों पर अंकुश लगाते हुए ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version