Loading election data...

Nawada News : लोन दिलाने की नाम पर ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह के पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

Nawada News :16 मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई पन्नों का कस्टमर डाटा बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 3:27 AM

Nawada News : इस्लामिक फाइनेंस से सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम ठगी करने वाले अंतरजिला गिरोह के पांच साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियो के पास से करीब 16 मोबाइल, विभिन्न राज्य के मोबाइल नंबर, इ-मेल, डेट तारीख दर्ज दो कॉपी, चार डाटा सीट, चार आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, चार एटीएम भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी नवादा व नालंदा जिला के रहने वाले हैं.

साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया है कि गुप्त सूचना मिली की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैगरी गांव की पश्चिम दिशा स्थित एक बगीचे में दर्जनों की संख्या में ठगी का कार्य कर रहा है. सूचना पर एसपी अंब्रिश राहुल के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक की नेतृत्व में एक एसआइटी टीम गठित कर छापेमारी की.

Nawada News : चारो तरफ से घेराबंदी कर साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया

इसमें रणनीति की तहत बगीचे को चारो तरफ से घेराबंदी कर साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन अगल-बगल धान लगे खेतो में कूद-कूद कर भागने लगे. इस दौरान खदेड़कर पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. साइबर अपराधियों की पहचान नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैगरी गांव निवासी केदार प्रसाद के बेटे शशिकांत कुमार उर्फ बबलू, नरेश प्रसाद के बेटे पवन कुमार, नवल किशोर प्रसाद के बेटे शशिकांत कुमार उर्फ डबलू कुमार व नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के खंदक पर मुहल्ले निवासी शैलेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे शशिकांत उर्फ गुड्डू, बिहारशरीफ के देवी सराय मोहल्ले निवासी अशोक प्रसाद के बेटे रवि कुमार के रूप में हुई है.

पूछताछ में स्वीकार किया है कि इस्लामिक फाइनेंस से लोन दिलाने व जूडियो एवं डोमिनोज कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने की नाम पर भोले-भाले लोगों को मोबाइल की माध्यम से फंसाते हैं. विश्वास में आने पर प्रोसेसिंग चार्ज व रजिस्टर्ड करने की नाम पर करीब 1950 रुपये मंगाते है. इसके बाद लोन की राशि अधिक के नाम पर विभिन्न तरह की चार्ज के नाम पर ठगी किया करते थे.

साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरोध में आइटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं की तहत साइबर थाने में 53/24 की तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. ऐसे साइबर अपराध के नाम पर जिले के वारिसलीगंज इलाके इन दिनों अब्बल है. इस इलाके से सटे काशीचक, पकरीबरावां व नालंदा जिले के कतरीसराय तथा शेखपुरा जिले के शेखुपुरसराय में दिन प्रति दिन फल फूल रहे हैं.

कुछ दिन पहले ही अपसढ़ गांव की बगीचे से करीब आठ साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी थी. वहीं, कुछ दिन बाद शाहपुर गांव के पास से सात साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने ठगी की विभिन्न दस्तावेज के साथ गिरफ्तारी में सफलता मिली थी. लेकिन, उसके बावजूद साइबर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

इस इलाके की गांव की बगीचे में शाम सुबह ऐसे साइबर अपराधियों का जमावड़ा रहता है कि मानो किसी प्रतियोगिता की क्विज कर रहा है. इसकी चकाचौंध देख गांव की छोटे छोटे बच्चे थोड़े-थोड़े रुपये के लालच में फंसते जा रहे है. गांव की लड़की भी इन धंधे से जुट गयी है. जैसे लगता है इस इलाके की यह एक कुटीर उद्योग का रूप ले रखा है. साइबर अपराधियों के जाल में बड़े से बड़े लोग फंस रहे हैं. मोटी रकम लूटी जा रही है.

Nawada News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version