13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरसी से प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायी गयी उतरपुस्तिकाएं

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन को लेकर तैयारी पूरी

अकबरपुर. प्रखंड क्षेत्र में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 150 स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का मूल्यांकन होना है. दो पालियों में प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन किया जायेगा. हालांकि, वर्ग एक के बच्चों का मूल्यांकन मौखिक होगा. कक्षा दो से आठ के बच्चे प्रश्नों का उत्तर प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका में देंगे. बहरहाल, जिले से प्राप्त होने के बाद शनिवार को बीआरसी स्तर से प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका का विरतण सभी स्कूलों के बीच किया गया. कई संकुलों ने तो प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं का उठाव करके उसी दिन ही अपने अधीनस्थ स्कूलों के बीच बांट दिया. 18 सितंबर के बीच मूल्यांकन का कार्य होगा. इसके बाद निर्धारित तिथि को उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जायेंगी. इसमें 80 उत्तरपुस्तिकाओं पर एक शिक्षक लगाये जायेंगे. शनिवार को अकबरपुर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापको ने प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं प्राप्त किया. बीआरपी के गौरब ने बताया कि स्कूलों से प्राप्त छात्रों की संख्या के अनुपात में उपलब्ध प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें