जिले में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए मिलकर कर रहे हैं काम : डीपीओ

समाहरणालय परिसर से निकाली गयी जागरुकता रैली

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 6:11 PM

नवादा कार्यालय.

जिला में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. अक्षर ज्ञान ही नहीं, बल्कि बौद्धिक क्षमता विकास के लिए काम हो रहा है. उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता जागरूकता रैली निकालने के दौरान कही गयी. शिक्षा विभाग में साक्षरता डीपीओ मोहम्मद मुकीमुद्दीन के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी और साक्षरता जागरूकता रैली निकाली गयी. शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज के सदस्यों ने प्रभातफेरी का आयोजन किया. समाहरणालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर साक्षरता रैली को रवाना किया गया. इस दौरान गुब्बारे उड़ा कर भी लोगों ने खुशी मनायीं. प्रभातफेरी समाहरणालय से निकलकर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुई. साक्षरता दिवस पर प्रधान लिपिक हरेंद्र कुमार, बीआरपी मदन प्रसाद, शिक्षक सुभाष कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर रंजय कुमार, केआरपी अशोक कुमार, बागेश पांडे, मोहम्मद मोइजुउद्दीन, प्रियेंद्र आदर्शी, राजेश कुमार, सूर्य देव प्रसाद, वसंत कुमार, शिक्षा सेवक कमालुद्दीन रामकृपाल चौधरी आदि सैकड़ों शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज ने प्रभातफेरी में भाग लिया. डीपीओ साक्षरता ने सभी लोगों से साक्षरता दर बढ़ाने के लिए अपनी भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि साक्षरता बढ़ाने के लिए साक्षरता केंद्र संचालित है, जिसमें महिलाओें को साक्षर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version