सीसीटीवी से मेले पर रखी जायेगी पैनी नजर
प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत किया
मेसकौर.
दशहरा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया है. मेसकौर और सीतामढ़ी थानाध्यक्ष के अनुसार दशहरे के दौरान यात्रियों और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. सीसीटवी कैमरे से संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. इसी कारण से मेसकौर में यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है. इसके चलते पुलिस ने चौक चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होते ही उसे तत्काल गिरफ्तार कराने का निर्देश दिया गया है. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नवरात्र के नौ दिनों में दर्शनार्थियों और सैलानियों को कोई कठिनाई न हो. इसके लिए पार्किंग व्यवस्था को सुचारु करने के लिए रूट डायवर्जन की योजना भी बनायी गयी है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रमुख स्थानों पर निगरानी रखी जायेगी. इससे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार का आनंद लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है