सीतामढ़ी पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 5:04 PM
an image

मेसकौर.

सीतामढ़ी थाने की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों की पहचान थाना क्षेत्र के बारत गांव निवासी 74 वर्षीय जयनंदन सिंह, 32 वर्षीय चिंटू सिंह उर्फ भोला सिंह, मुढे़ताचक गांव निवासी 54 वर्षीय विजय यादव, सहवाजपुर सराय गांव निवासी 48 वर्षीय कुमोद सिंह व बोधीबिगहा गांव निवासी 28 वर्षीय राम लगन चौहान के रूप में हुई है. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि युक्त वारंटी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था. गिरफ्तार कर जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version