पकरीबरावां में जच्चे-बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

पटना क्लिनिक में जमकर किया तोड़फोड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:15 PM

पकरीबरावां. बुधवार की देर रात्रि को पकरीबरावां प्रखंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एरूरी गांव के जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. बताया जाता है कि एरुरी गांव के मनीष मांझी की पत्नी शोभा देवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में सुबह नौ बजे भर्ती हुई थी. उसकी तबीयत दोपहर में बिगड़ गयी. इसके बाद नवादा रेफर कर दिया गया था. परंतु गांव की आशा ने पटना क्लिनिक में भर्ती करवा दिया. इसी बीच चार बजे के करीब बच्चा को बड़ा ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. जन्म के बाद बच्चे की मौत हो गयी. वहीं देर शाम को महिला की भी तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. पीड़ित मनीष मांझी ने पुलिस को बताया की उनकी पत्नी की मौत के बाद क्लिनिक के संचालक व कर्मी उनकी मृत पत्नी को गायब कर दिया और देर रात्रि लगभग सात बजे तक उन्हें नहीं सौंपा. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व परिजन पटना क्लिनिक पहुंचे और मृतका को ढूंढना शुरू किया. इसके बाद क्लीनिक में रहे सभी कर्मी और चिकित्सक क्लिनिक को खुला छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद परिजनों ने और भी बवाल काटा. बाद में मामले की खबर पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार को मिली. इसके बाद वे आनन फानन में पटना क्लिनिक पहुंचे और पूछ ताछ के उपरांत तोड़फोड़ कर रहे लोगों में से चार लोगों को अपने हिरासत में लिया. क्लिनिक की सघन तलाशी ली. इसके बाद क्लिनिक के ही ऊपरी तल्ला पर रहे एक चिकित्सक एवं एक नर्स को अपने कब्जे में ले थाना ले गये. इधर घटना के बाद मामले की खबर सदर एसडीओ अखिलेश कुमार को दी गयी. इसके बाद वे दल बल के साथ पकरीबरावां के पटना क्लिनिक पहुंचे, जहां उन्होंने क्लिनिक के कार्यालय चिकित्सा कक्ष आदि की सघन जांच एसडीपीओ महेश चौधरी की देख रेख में कार्रवाई, जहां पुलिस को कई अहम कागजात हाथ लगे हैं. हालांकि, किस प्रकार की कागजात पुलिस को हाथ लगी है. अभी पुलिस बताने से बच रही है. एसडीपीओ ने बताया की यह अनुसंधान का विषय है. वहीं, घटना के बाद पकरीबरावां सीओ राजेश कुमार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को क्लिनिक बुलाकर सील कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. समाचार प्रेषण तक पुलिस की करवाई चल रही है. वहीं, पुलिस गायब शब को भी ढूढने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version