16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है, बिहार की बदलती तस्वीर : मनीष वर्मा

गांधी इंटर स्कूल में जदयू का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित

नवादा कार्यालय. कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि आज बिहार की बदलती तस्वीर देखने को मिल रही है. सरकार के निर्माण और बिहार के विकास सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी से ही संभव है. उक्त बातें जदयू के जिला सम्मेलन में कही गयी. गांधी इंटर स्कूल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री जमा खां, जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद अशोक कुमार, पार्टी मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता, जिलाध्यक्ष मुकेश विधार्थी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे. नेताओं ने विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद किया.

न्याय के साथ हो रहा है विकास:

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि समाजवाद की सबसे पवित्र धारा जनता दल यूनाइटेड है. समाजवाद का अर्थ ही है कि सभी को समान अधिकार व अवसर मिले. इसी विचारधारा के साथ सीएम नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर विधान पार्षद व युवाओं के नेतृत्वकर्ता विधान पार्षद अशोक यादव के जदयू में शामिल होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपके आने से निश्चित रूप से नवादा में जदयू को मजबूती मिलेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 19 साल से लगातार बिहार का कल्याण हो रहा है. जनता के हित में काम हो रहा है. बिहार में विकास के अनगिनत काम हुए हैं. इसका बिहार के लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ता है. तभी जनता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद करती है. अभी हुए उपचुनाव में भी एनडीए ने सभी सीटों पर क्लीन स्वीप किया है, जो दर्शाता है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ही सरकार बनेगी और नीतीश कुमार उसके मुख्यमंत्री बनेंगे. नवादा में भी जदयू का संगठन मजबूत हुआ है. उसी का परिणाम है कि आज इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए हैं और 2025 के चुनाव में यहां से पांचों विधानसभा सीट पर एनडीए जीत हासिल करेगा.

बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे सीएम नीतीश कुमार: मंत्री

केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में पार्टी के नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को बदल दिया है. निरंतर 19 साल से नीतीश कुमार बिहार को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनके कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. हमारे नेता ऐसे हैं जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. चाहे बिहार में घर-घर बिजली पहुंचाने की बात हो या विकास के हर पहलू की बात हो, नीतीश कुमार हर जगह खरे उतरें हैं.

प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म के लोगों को विकास का लाभ मिले

बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री जमा खां, जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार आदि ने कहा कि नीतीश कुमार को कैसा बिहार मिला था और उन्होंने कहां से कहां लाकर बिहार को खड़ा किया है. निश्चित रूप से उनके दूरगामी सोच एवं नीति के कारण और जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता के समर्पण के कारण नीतीश कुमार ने बिहार को इतना बदलने का काम किया है. क्योंकि हमारे नेता का संकल्प है, ””””न्याय के साथ विकास”””” यानि विकास ऐसा हो जिसमें प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म सभी को विकास का लाभ मिले.

उन्होंने कहा कि 2005 के पहले का समय याद करिये, यहां बाहुबलियों का शासन था, पूरा गुंडाराज फैला हुआ था. बच्चों व महिलाओं की हत्याएं सामान्य बात थी. बिहार में किस प्रकार का जंगलराज था. आज वही बिहार है जहां सभी लोग शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं, क्योंकि नीतीश कुमार ने कानून का राज कायम किया है. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास की आधारशिला रख दी है. इमारत बननी बाकी है. जिस प्रकार से आप लोगों ने 2005- 10-15-20 में नीतीश कुमार जी को अपना समर्थन दिया, उसी तरह 2025 में भी फिर भारी समर्थन के साथ नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता सौंपनी है.

मंच के अधिकारियों का किया गया सम्मान: जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी के नेतृत्व में कराये गये जिला सम्मेलन में सभी मंच पर आये अतिथियों का जबरदस्त स्वागत किया गया. सम्मेलन की शुरुआत दीप जलाकर की गयी. मंच पर हाल में जुडे विधान परिषद अशोक कुमार के आने से कार्यकर्ताओं में नया जोश दिखा. हालांकि, जदयू के इस बडे आयोजन में जिला के पूर्व विधायक दंपती कौशल यादव, पूर्णिमा यादव व पूर्व जिलाध्यक्ष सलमान रागीव मुन्ना आदि का नहीं आना भी चर्चा का विषय बना रहा. कार्यक्रम में पार्टी के हजारो कार्यकर्ता उत्साह के साथ भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें