11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल व्यक्ति की पटना में हो हुई मौत, तीन गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के चपरी गांव में बीते दिन हुई थी मारपीट की घटना

सिरदला. थाना क्षेत्र के चपरी गांव में बीते दिनों हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान पटना में हो गयी है. मृतक की पहचान चपरी गांव निवासी नरेश प्रसाद के रूप में की गयी है. घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि चपरी गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस दौरान नरेश प्रसाद घायल हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए उसे नवादा रेफर कर दिया था. हालत बिगड़ने के बाद घायल नरेश प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा से पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था. पटना में मंगलवार को इलाज के दौरान नरेश प्रसाद की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घटना का मुख्य फरार आरोपित विजय प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित झारखंड राज्य के कोडरमा और तिलैया में सघन छापेमारी की गयी. पुलिस की लगातार दबिश से परेशान विजय प्रसाद मंगलवार को थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. एहतियात के रूप में सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम अपने दल-बल के साथ विधि-व्यवस्था संधारण के लिए चपरी गांव में कैंप कर रहे थे. नरेश प्रसाद की मौत की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि मो साहबउद्दीन, उपसरपंच प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, पूर्व सरपंच पप्पु कुमार, समाजसेवी संजय यादव बबुआ, रजौली प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव, सुरेंद्र यादव चपरी गांव पहुंच शोक संतप्त परिजनों से मिल संवेदना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें