13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में गश्ती करने गई पुलिस टीम पर हमला, बदमाशों ने सड़क पर लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

Attack on Bihar Police: नवादा में पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. मामला नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास की बताई जा रही है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि डायल 112 की टीम गश्ती के लिए गई थी.

Attack on Bihar Police: नवादा में पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है. मामला नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास की बताई जा रही है. इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि डायल 112 की टीम गश्ती के लिए गई थी. तभी सड़क पर तीन पुलिस वाले और 4-5 लोगों में कुछ बहस होने लगी. जिसके बाद लोग पुलिस के ड्राइवर को पीटने लगे. दरोगा और एक महिला पुलिस कर्मी उन्हें बचाने गए तो लोगों ने पुलिस वालों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. इस घटना में 4-5 लोग दरोगा से भी उलझ जाते हैं. दो लोग तो उन्हें भी मारने लगते हैं.

पुलिस वालों को पहले खेत में लोग डंडे, लाते-घूंसे से मारने के बाद फिर रोड पर लेटा कर डंडे से मारते नजर आए. इस दौरान पुलिस कर्मी किसी तरह खुद को बचाते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकले. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

नवादा पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी

वीडियो से अपराधियों की पहचान कर रही पुलिस

वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए नारदीगंज थाना प्रभारी गिरीश प्रसाद ने कहा कि मारपीट की घटना सोमवार को हुई थी. दरअसल डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. उन लोगों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में 2 लोगों को नामजद अभियुक्त और अन्य लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोपित बनाया गया है.

Also Read: बिहार में एनकाउंटर से अब नहीं हिचकेंगे पुलिसकर्मी, DGP इन जगहों पर उतारने जा रहे स्पेशल टीम

गश्ती के दौरान पुलिस को गाली दिए थे बदमाश

ऐसा बताया जा रहा है कि डायल 112 की पुलिस गाड़ी जा रही थी. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को गाली दे दी. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी रोक कर बदमाशों से पूछा कि क्यों गाली दी. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस ड्राइवर को एक युवक ने थप्पड़ मार दी. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. सभी लोग एक साथ मिलकर पुलिस टीम पर टूट गए और लाठी से वार करना शुरू कर दिया.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें