NET Paper Leak : छापेमारी के लिए नवादा पहुंची CBI टीम पर हमला, फर्जी समझकर ग्रामीणों ने की मारपीट

यूजीसी नेट पेपर लीक मामले का तार नवादा जिले के मुरहेना से जुड़ने के बाद जांच के लिए आई सीबीआई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने टीम को फर्जी बताया और पहचान पत्र दिखाने के बाद भी उनके साथ बदसलूकी की. मामले में सीबीआई टीम हेड ने एफआईआर दर्ज कराई है.

By Anand Shekhar | June 23, 2024 7:11 PM
an image

NET Paper Leak : यूजीसी नेट पेपर लीक मामला नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना पंचायत के कसियाडीह गांव से जुड़ा है. सूचना पर शनिवार को छापेमारी करने पहुंची सीबीआई और पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान सीबीआई टीम के चालक के साथ मारपीट की गई. मामले को लेकर सीबीआई टीम के हेड ने रजौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ग्रामीणों ने फर्जी बताकर की मारपीट

शनिवार को लगभग चार बजे सीबीआई टीम नवादा पुलिस बल के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी अभियुक्त फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबिता कुमारी के घर से छापेमारी कर वापस लौट रही थी. इसी बीच घरवालों व लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ जमा हो गयी और सिविल ड्रेस में रही सीबीआई व पुलिस टीम को नकली बताकर घेर लिया. टीम में शामिल अधिकारियों ने पहचान पत्र भी दिखाया और नवादा नगर थाने की महिला कॉस्टेबल काजल कुमारी ने भी लोगों को समझाने-बुझाने का बहुत प्रयास किया. किंतु भीड़ में रहे लोगों ने उनकी एक न सुनी और उनके साथ बदतमीजी करने लगे.

थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाया

भीड़ सीबीआई ने टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में सीबीआइ टीम के वाहन चालक संजय सोनी बुरी तरह घायल हो गया. सीबीआइ के एक अधिकारी का शर्ट फट गया व महिला कॉस्टेबल पर मुरहेना पंचायत के वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य मिथिलेश प्रसाद द्वारा अपमानजनक इरादे से हमला किया गया और सीबीआई टीम को गालियां दी गयी. सीबीआई की टीम ने स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही बदसलूकी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. रजौली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची औ थानाध्यक्ष ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया.

मोबाइल और कई दस्तावेज जब्त कर ले गई सीबीआई

जानकारी के अनुसार, यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार युवक के तार सियाडीह की एक लड़की से जुड़ा है. छापेमारी करने आई टीम ने दो मोबाइल फोन, कुछ बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और यूजीसी नेट से जुड़े कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं और उन्हें अपने साथ ले गई है

चार आरोपित किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पुत्री राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार, चुनचुन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार व राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गयी है. सभी गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीबीआइ व पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. आगे भी जरूरी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: NEET Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया कौन है? पहले भी विवादों में रहा है नाम

NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले में बिना कुछ बोले चले गये नीतीश कुमार, दिया ऐसा रिएक्शन

Exit mobile version