बालू माफियाओं के इशारे पर पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास
नवादा प्रभात : बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, बचे पुलिसकर्मी
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Nawada-landmark-1-1024x683.jpg)
नवादा प्रभात : बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, बचे पुलिसकर्मी
नवादा कार्यालय.
जिले में बालू माफियाओं का दुस्साहस एकबार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है. रेवरा गांव में बालू माफियाओं ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और उन्हें रौंदने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस वाहन के चालक की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा लट गया और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भाग रहे बालू माफियाओं का पीछा किया गया. लेकिन, वाहन छोड़कर सभी बालू माफिया भाग निकले. पुलिस ने स्कॉर्पियो समेत तीन वाहनों को जब्त कर लिया. इनमें अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर शामिल हैं. ट्रैक्टर के धक्के से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.जानकारी के मुताबिक, शाहपुर थाना क्षेत्र के रेवरा गांव के पास सोमवार को घटना घटी है. पुलिस गश्ती टीम के प्रभारी एसआइ अशोक कुमार को जगदीश मोड़ के पास ट्रैक्टरों से अवैध रूप से बालू के परिवहन की सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में पुलिस तत्काल वहां पहुंची. पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टरों को रोक लिया. जांच के क्रम में पता चला कि दोनों ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस बीच पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो सवार पांच-छह बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस वाहन पर गाड़ी चढ़ा देने का आदेश दिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने पुलिस वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, पुलिस वाहन के चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपने वाहन को सड़क किनारे कर दिया. अन्यथा, उस पर सवार पुलिसकर्मी हादसे के शिकार हो सकते थे. इस बीच दोनों ट्रैक्टर चालक और स्कॉर्पियो सवार माफिया वाहनों को लेकर भागने लगे. गश्ती दल ने वाहनों का पीछा किया और वे लोग रेवरा गांव के बालू गिराकर तीनों वाहनों को छोड़कर भाग निकले. घनी आबादी के कारण बालू माफियाओं को नहीं पकड़ा जा सका. पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो संख्या बीआर 9 एम 0005 को जब्त कर लिया.
दो नामजद व अन्य अज्ञात आरोपितइस मामले में दो बालू माफिया नामजद किये गये हैं, जबकि ट्रैक्टर व स्कॉर्पियो के चालक व वाहन मालिकों समेत 10 अज्ञात लोग आरोपित किये गये हैं. इनके विरुद्ध पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, बालू का अवैध खनन व परिवहन समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं. नामजद आरोपितों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के रामौतार सिंह के पुत्र राजा कुमार और नरोमुरार गांव निवावसी उपेंद्र सिंह के पुत्र राकेश कुमार शामिल हैं.क्या कहते हैं डीएसपी
पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि अवैध रूप से बालू ढो रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने के दौरान पुलिस वाहन को टक्कर मार दी गयी है, जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं. अवैध बालू खनन तथा परिवहन के आरोप में एक स्कॉर्पियो और दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. प्राथमिकी के आधार पर अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है