Loading election data...

18 से 25 मई तक मनाया जायेगा संग्रहालय सप्ताह

संग्रहालय विरासत संरक्षण की जागरूकता के लिए होंगे कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 3:59 PM

नवादा कार्यालय.

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर नवादा के नारद संग्रहालय में 18 से 25 मई तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा. नारदा संग्रहालय प्रबंधन व इंटेक के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम के माध्यम से विश्व विरासत को सहेजने व उसके प्रति लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए काम होगा. इस दौरान होने वाली प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को जोड़ा जायेगा. सुबह 10:30 बजे तक होगा कार्यक्रम: नारदा संग्रहालय में बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6:30 से 10:30 तक किया जायेगा. नारद संग्रहालय के कर्मी ने बताया कि 18 मई को संग्रहालय व विरासत जागरूकता के प्रति विषय पर लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 19 मई को प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता होगी. 21 मई को सामान्य ज्ञान क्विज की प्रतियोगिता है. इसी तरह 22 मई को विरासत स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता तथा 23 मई को भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 25 मई को प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. प्रतियोगिता का आयोजन दो भागों में बांटकर होगा. जूनियर ग्रुप में क्लास वन से फाइव तथा सीनियर ग्रुप में क्लास 6 से 10 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे. दोनों ग्रुपों में सफल प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ दो सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version