Loading election data...

लाभुकों में बांटी गयी 49 करोड़ 41 लाख की राशि

गरीब परिवारों के जीवन स्तर में आयेगा सुधार, आय में होगी वृद्धि

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:22 PM

नवादा कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को ऑनलाइन माध्यम से वित्तीय सहायता का हस्तांतरण किया. मुख्यमंत्री ने वन क्लिक बटन दबाकर इस राशि का हस्तांतरण किया. इसका सीधा प्रसारण डीआरडीए सभागार में किया गया. कार्यक्रम के बाद, डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभागार में आयोजित एक समारोह में जीविका दीदियों को कुल पांच करोड़ की राशि का डमी चेक प्रदान किया. इसके साथ ही सतत् जीविकोपार्जन योजना ग्रामीण और शहरी के अंतर्गत निर्धन परिवारों के व्यवसाय विकास के लिए तीन करोड़ 16 लाख का डमी चेक सौंपा गया. इस राशि का उद्देश्य गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाना और उनकी आय में वृद्धि करना है. वित्तीय समावेशन के अंतर्गत सामुदायिक निवेश निधि सीआइएफ के रूप में 24 करोड़ 70 लाख 50 हजार रूपये का हस्तांतरण किया गया. इसके अतिरिक्त, स्वयं सहायता समूहों को नकद शाख ऋण सीएलएल के रूप में 16 करोड़ 54 लाख 50 हजार रुपये का वितरण किया गया, जिससे समूहों को व्यवसायिक विस्तार और आजीविका के नए अवसर प्रदान करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत लाभुक परिवारों को शौचालय निर्माण के उपरांत प्रोत्साहन राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त का भी हस्तांतरण किया गया.इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले में लाइव प्रसारण किया गया.जिला के कार्यक्रम में डीएम ने ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किया. इस प्रकार विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 49 करोड़ 41 लाख रुपये बांटे गये.जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डीपीएम मनोज कुमार गिरी ने बताया कि यह वित्तीय सहायता नवादा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आजीविका के अवसरों को प्रोत्साहित करने और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल से लाभार्थियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी. इस अवसर पर नवादा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, जिला गोपनीय शाखा पदाधिकारी राजीव कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर धीरज कुमार, प्रबंधक जीविका मनोज कुमार गिरी, मनरेगा के डीपीओ सहित ग्रामीण विकास विभाग कई वरीय पदाधिकारी, जीविका कर्मी तथा जीविका दीदियां उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version