सैलरी अकाउंट खोलने के लिए रविवार को भी बैंक करेगा काम
नवादा नगर : जिले के शिक्षकों का सैलेरी अकाउंट अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोलने का निर्देश शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है. एसबीआई में अकाउंट खोलने पर शिक्षकों को सभी सामान्य सुविधाओं के अलावा दुर्घटना बीमा कवर समेत अन्य कई विशेष लाभ भी मिलेंगे.
नवादा नगर : जिले के शिक्षकों का सैलेरी अकाउंट अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोलने का निर्देश शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है. एसबीआई में अकाउंट खोलने पर शिक्षकों को सभी सामान्य सुविधाओं के अलावा दुर्घटना बीमा कवर समेत अन्य कई विशेष लाभ भी मिलेंगे. अकाउंट खुलवाने में सुविधा देने तथा अन्य कई जानकारियों पर चर्चा के लिए एसबीआई के शाखा प्रबंधक ने शिक्षक संगठन के नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनायी.
एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक सुब्रत कुमार ने प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष विनय प्रभाकर व जिला महासचिव जतिन कुमार के साथ बैठक की. उन्होंने भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया तथा अन्य संगठनों से भी समय सीमा के भीतर लाभ उठा लेने की अपील की. बैठक में यह तय किया गया कि जिले के सभी शिक्षकों का सैलरी अकाउंट एसबीआइ में आसानी से 25 सितंबर की समय सीमा के भीतर खोला जा सके इसके लिए आने वाले रविवार को भी बैंक खुला रहेगा.
सैलेरी अकाउंट जिले की एसबीआई की सभी शाखाओं में खोला जायेगा. जिन शिक्षकों का खाता पूर्व से एसबीआई में है, उनके खाते को सैलरी पैकेज में कंवर्ट कर दिया जायेगा. डिप्टी ब्रांच मैनेजर प्रभात कुमार ने कहा कि सिंगल अकाउंट होल्डर खाता होने के चलते सभी शिक्षक नॉमिनी का नाम आवश्यक रूप से डालें, यह लाभकारी रहेगा. खाता खोलने के लिए आवश्यक कागजातों में एसबीआई का फॉर्म, आधार कार्ड और पैन कार्ड की छाया प्रति समेत एक फोटो की आवश्यकता है.
मौके पर एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक सुब्रत कुमार समेत आरएसीसी के मुख्य प्रबंधक शिव कुमार व डिप्टी ब्रांच मैनेजर प्रभात कुमार भी मौजूद रहे. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं परिवर्तनकारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष विनय प्रभाकर, जिला महासचिव जतिन कुमार ने शिक्षकों का खाता खुलवाने में हरसंभव व अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
posted by ashish jha