गोविंदपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 10 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे. इसी दौरान सीएम गोविंदपुर प्रखंड की सरकंडा पंचायत के महाबरा गांव के सकरी नदी पर पुल निर्माण को लेकर शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है. कई कार्यों को अंतिम रूप भी दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर व आइजी कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा ले चुके हैं. डीएम व एसपी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. कई पदाधिकारी, तो दिन भर रहकर कार्य करवा रहे हैं. शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल के समीप पहले से बने दो छठ घाटों की सीढ़ियों को रंग-रोगन किया गया, जो सबसे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कार्यक्रम स्थल पर दोनों हेलीपैड तैयार हैं. साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल के स्टॉल बनकर तैयार हैं. कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग का काम लगभग पूरा होने वाला है. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बनाये गये हैं वैकल्पिक मार्ग कार्यक्रम स्थल के समीप महावरा घाट के किनारे सकरी नदी में बहती जलधारा में कई होमपाइप बिछा कर वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. ताकि लोगों को कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए पानी में नहीं चलना पड़े. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से महावरा- सरकंडा मुख्य पथ से महावरा गांव में प्रवेश करने के लिए संपर्क पथ पर नये सिरे से कालीकरण व सड़क के दोनों छोर पर मिट्टी भराई का कार्य किया जा चुका है. हेलीपैड के नजदीक से गुजर रहे संपर्क पथ के किनारे हजारों बोरियों में रेत भरकर रखा जा रहा है. ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर हेलीकॉप्टर लैंड करते समय धूल न उड़े. हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर दो शिफ्ट में दिन और रात लगातार गोविंदपुर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी के साथ कई पुलिस कर्मी निगरानी रख रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है