डेयरी फर्म खोलने के लिए सरकार 75 प्रतिशत तक दे रही सब्सिडी
समग्र गव्य विकास योजना के तहत लिये गये आवेदन
नवादा कार्यालय. गाय पालन को बढ़वा देने के लिए सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को दिया जा रहा है. 15 अगस्त तक इसके लिए आवेदन लिये गये हैं. समग्र गव्य विकास योजना के तहत किसान, पशुपालक, महिला और बेरोजगारों को दो से चार पशुओं के खटाल शुरू करने के लिए 75 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ मिलता है. सामान्य वर्ग के लोगों को 50 प्रतिशत का अनुदान व एससी-एसटी कोटि के लोगों को 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. समग्र गव्य विकास योजना की मदद से बेरोजगार युवक रोजगार से जुड़ सकते हैं. वह गांव में ही दूध बेचकर अच्छे-खासे रुपये कमा सकते हैं. बिहार सरकार पशु व मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से गव्य पालन करने वाले लोगों के लिए सरकार की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए योजना लायी है. वर्ष 2024 – 25 में गव्य विकास की ओर से देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना एवं समग्र विकास गोपालन योजना लाया गया है. जिला गव्य विकास पदाधिकारी एनके निराला ने बताया कि देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना व समग्र गव्य विकास योजना लाभ लेने के लिए 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लिया गया है. देसी गोपालन के लिए 32 यूनिट और समग्र का विकास योजना के तहत कुल 73 यूनिटों का लाभ जिला के किसानों को मिलना है. ऑनलाइन आवेदन किया है. देशी गोपालन प्रोत्साहन योजना के तहत देशी गाय साहिवाल, गिर, थारपारकर आदि प्रजाति को पालने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है