कम खर्च पर रोज 25 से 30 मरीजों का हो रहा सीटी स्कैन
जिले के सात हजार से अधिक मरीज करा चुके हैं सीटी स्कैन
नवादा कार्यालय. सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगने से सैकड़ों लोगों का बेहतर इलाज हो रहा है. इससे मरीजों की जान बच रही है. सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है. इसका लाभ जिलेवासियों को तेजी से मिल रहा है. बीते वर्ष जिला अस्पताल में करोड़ों की लागत से लगी सीटी स्कैन मशीन का लाभ अब तक सात हजार से अधिक मरीज उठा चुके हैं. इसमें कई ऐसे मरीज रहे हैं, जिनका रोग इससे पकड़ में आया और उपचार होने के बाद वह अब स्वस्थ्य हैं. सिटी स्कैन से सैकड़ों मरीजों की जिंदगी बचायी है. मशीन के स्थापित होने के बाद से लगातार मशीन से मरीजों की जांच की जा रही है. अस्तपाल में भर्ती मरीजों का नि:शुल्क सीटी स्कैन किया जाता है. पीपीपी मॉडल पर सीटी स्कैन की होती है जांच: पीपीपी मॉडल पर लगने वाली सीटी स्कैन मशीन से मरीजों की जांच हो रही है. सरकार सीधे कंपनी को भुगतान करती है. मरीजों को अनुदान देने की भी है. योजना सीटी स्कैन कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मरीजों को अनुदान दिया जाता है. इसलिए, कम खर्च पर सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होती है. जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 2000 से लेकर 5000 रुपये तक सीटी स्कैन कराने में खर्च करना पड़ता है. मारपीट में घायल या सड़क हादसों में घायल होने पर हेड इंजरी की स्थिति में सीटी स्कैन कराना आवश्यक होता है. इससे मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. औसतन प्रतिदिन 25 से 30 मरीज का सीटी स्कैन किया जाता है. सीटी स्कैन का 24 घंटे मिल रही सेवा अस्पताल प्रशासन ने बताया कि जिन व्यक्तियों को नवादा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन करवाना है, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित शुक्ल का भुगतान करना होता है. चाहे वो सरकारी अस्पताल की पर्ची हो या निजी अस्पताल की. सभी के लिए यही दर लागू होगी. लोगों को इलाज के लिए पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, जो पहले निजी क्लिनिकों में जाने पर होता था. इससे मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी राहत मिली है. इसकी खास बात यह है कि निजी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले मरीजों को भी अब सरकारी दर पर ही सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा मिल रही है. मरीजों के लिए यह सुविधा 24 घंटों तक उपलब्ध है. सदर अस्पताल में जुट रही भीड़ मेडियन डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड संचालन किया जा रहा है. बीएमएसआइसीएल के द्वारा सदर अस्पताल नवादा में मेडियन डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड को टेंडर निर्गत किया गया है. सीटी स्कैन की सुविधा के लिए कर्मचारियों के द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है.. सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल नवादा में दो टेक्निकल ऑपरेटर के साथ चार सहायक कर्मचारियों के द्वारा मेडियन डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड सुविधा दे रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारी सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने से जानमाल की क्षति कम हो रही है. पहले इलाज के लिए मरीजों को पावापुरी और पटना जाना होता था, और पावापुरी पटना जाने के क्रम में कभी-कभी मरीजों की मौत भी हो जाती थी. अब मरीजों की इलाज नवादा में होगी. और मरीजों की जान भी बचायी जा रही है. मरीज को कम पैसे में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो रही है. मरीज को मिल रही सुविधाओं को और बेहतर किया जा रहा है. डॉ नीता अग्रवाल, सीएस, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है