आधुनिक बिहार के शिल्पकार थे श्रीबाबू : डिप्टी सीएम

खनवां में श्री लक्ष्मी नारायण बाबा बर मंदिर का हुआ भूमि पूजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:46 PM

नरहट, नवादा. नरहट प्रखंड के खनवां में श्रीलक्ष्मी नारायण बाबा बर मंदिर के भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार, पूर्व स्थानीय विधायक अनिल कुमार, सिलाव नगर अध्यक्ष जयलक्ष्मी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, पूर्व सीएस विमल बाबू, एलजेपीआर जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाई पुरोसठम जी सहित कई अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भूमि पूजन में भाग लिया. इसके बाद श्रीबाबू के गर्वगृह में मालार्पण कर सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीबाबू के वंशज देवेंद्र प्रसाद सिंह ने की. मंच संचालन राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ने किया. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का स्वागत किया गया. मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्वागत भाषण किया. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा श्री बाबू केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संपूर्ण संस्थान थे. उन्होंने बिहार के विकास को आधुनिक स्वरूप दिया और वे सही मायने में आधुनिक बिहार के शिल्पकार थे. उनका नेतृत्व और उनकी नीतियां आज भी अनुकरणीय हैं. उन्होंने इस अवसर पर हर वर्ष खनवां में श्री बाबू की स्मृति में राजकीय महोत्सव आयोजित करने व श्री बाबू के नाम पर एक म्यूज़ियम और शोध संस्थान स्थापित करने का वादा किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पूरे जनसमुदाय को ऊर्जावान और प्रेरित किया. अपने संबोधन में उन्होंने श्री बाबू के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि उनके जैसा व्यक्तित्व मिलना किसी भी युग में दुर्लभ होता है. उन्होंने श्री बाबू की विचारधारा, कार्यशैली, और विकास की समावेशी नीति को आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया. श्री चौबे जी ने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण बाबा बर मंदिर निर्माण समिति द्वारा अपने सातों भाइयों और कुल-देवता को जानने की पहल अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जब तक व्यक्ति अपने कुल और विरासत को नहीं जानता, तब तक विकास अधूरा रहता है. श्री बाबू को भारतरत्न देने की उठी मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौवे ने अपने भाषण में श्री बाबू को भारतरत्न देने की मांग की. श्री चौबे जी ने संगत-पंगत कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और सामाजिक एकता के इस प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा यह केवल एक मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने और अपनी जड़ों से जोड़ने का महायज्ञ है. पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने अपने संबोधन में 2010 में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उल्लेख किया, जिसमें संतोष कुमार और नीरज कुमार की भूमिका केंद्रित रही. उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में एकता और जागरूकता बढ़ती है. कार्यक्रम में सिलाव नगर अध्यक्ष विजय कुमार, आरती जयलक्ष्मी ने भी अपने विचार साझा किया. संतोष कुमार ने मंदिर समिति के सभी का धन्यवाद किया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के सर्वेश सिंह, प्रमानद भास्कर, आनंदी सिंह, रामविलास सिंह, महेश सिंह, श्याम सुंदर, ब्रजेश कुमार (गोल्ड), अशोक कुमार लाल, सचिन कुमार, पप्पू कुमार, रिशु कुमार, मधुसूदन, रंजीत व अन्य लोगों की सहभगिता रही.्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version