Bihar Crime: नवादा. पिछले दिनों नवादा में एक व्यक्ति का टूकड़ों में शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान सुनील रजक के रूप में हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा ने है कि सुनील रजक की पत्नी ने ही अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर इस हत्या के वारदाता को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. सदर एसडीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि हत्या के मामले में सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी, उसके दो प्रेमी सुजीत सिंह और रजनीश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपितों ने गुनाह को स्वीकार कर लिया.
पत्नी के बयान पर ही दर्ज हुआ था मामला
मामला नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला गांव का है. इस गांव के रहने वाले सुनील रजक की हत्या हुई थी. सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि 12 मार्च को अनैला गांव से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. उसके दोनों हाथ-पैर कटे थे. सिर भी कटा था. थोड़ी-थोड़ी दूर पर यह सब फेंका हुआ मिला था. रोह थाने की पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी के बयान के आधार पर ही रोह थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
पति को हटाने का बनाया प्लान
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि शव बरामद होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की जांच के लिए टीम बनाई थी. अनुसंधान में यह बात सामने आई कि सुनील रजक की पत्नी सरिता देवी का प्रेम प्रसंग रोह बाजार स्थित रजनीश विश्वकर्मा और मुंबई के रहने वाले सुजीत सिंह से चल रहा है. रजनीश विश्वकर्मा और सुजीत सिंह दोनों पहले मुंबई में साथ में काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे. दोनों का अवैध संबंध सरिता देवी से था. दोनों के अवैध संबंध के बारे में जब महिला के पति को पता चला तो विवाद शुरू हो गया और फिर पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची गई.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
पति को हो गयी थी अवैध संबंध की जानकारी
पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि पत्नी सरिता ने अपने पति को मुंबई जाकर रहने के लिए कहा कती थी, लेकिन पति ने उसकी बात नहीं मानी, बल्कि पति ने इस मामले में सबकुछ जान लेने का दावा किया. जब सबकुछ सामने आने लगा, तो महिला ने दोनों प्रेमी रजनीश विश्वकर्मा एवं सुजीत सिंह के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. तीनों ने मिलकर नौ मार्च को मौका पाकर अनैला स्थित आरोपित रजनीश विश्वकर्मा की दुकान में ही उसने खुद और दूसरे प्रेमी सुजीत सिंह ने मिलकर सुनील रजक की हत्या गला काटकर कर दी. शव का दोनों हाथ-पैर काटकर अलग कर दिया. फिर बोरा में डालकर नहर में रात में फेंक दिया. हत्या के बाद पत्नी ने थाने में पति के गायब होने शिकायत की थी. इसके पहले आरोपित सुजीत सिंह मुंबई रवाना हो गया था. जांच के आधार पर सुजीत को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया.