Bihar Crime News: बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. जख्मी युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पावापुरी के मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जख्मी युवक की पहचान दीपक कुमार शर्मा के रूप में हुई है. हालांकि, युवक को गोली क्यों मारी गई है, इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. पूरी घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव का है. घटना के बाद मौके पर सनसनी फैल गई है. वहीं जख्मी के परिजनों ने फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
बिहार क्राइम से जुड़ी दूसरी खबर पढ़ें
किशनगंज के बहादुरगंज गुणा चौरासी वार्ड नंबर 4 में गर्भवती महिला की संदेहास्पद मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. उधर सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. पिता ने दहेज की खातिर अपनी बेटी की हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतका आठ महीने की गर्भवती बताई जा रही है. मृतका के पिता दहेज के लिए बेटी की हत्या किये जाने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में जमीन के अंदर से मिला शिवलिंग, 500 साल पुराना बताया जा रहा है मंदिर
पांच लाख रुपए की कर रहे थे डिमांड
पिता ने आगे बताया कि बीते कुछ महीनों से उनका दामाद इश्तियाक और उसके परिजन पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे और इसको लेकर लगातार उनकी बेटी के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी सूचना उसकी बेटी ने परिजनों को दी थी. उन्होंने कहा कि शनिवार की देर रात अचानक ही इश्तियाक के घर के पास के लोगों द्वारा बेटी की मौत की सूचना दी गई. मृतका की गला दबा कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है, क्योंकि उसके गले पर निशान पाया गया है.